ADVERTISEMENT

US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की

बुधवार को बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीवैभव शर्मा
NDTV Profit हिंदी12:09 AM IST, 19 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की

  • US फेड के सदस्यों ने दरों में 0.50% की कटौती का फैसला किया: जेरोम पॉवेल

  • इकोनॉमी में मजबूती कायम है, GDP ग्रोथ अच्छी है: जेरोम पॉवेल

  • महंगाई घटी है, मगर अब भी ये 2% के लक्ष्य से ज्यादा है: जेरोम पॉवेल

  • पिछले दो साल से हमारे सब्र का फल दिख रहा है, महंगाई घट रही है: जेरोम पॉवेल

  • लेबर मार्केट पहले 'ओवर हीटेड' था, मगर अब कुछ ठंडा हुआ है: जेरोम पॉवेल

  • लेबर मार्केट कुछ ठंडा हुआ है, मगर कंज्यूमर स्पेंडिंग में मजबूती है: जेरोम पॉवेल

  • US फेड रोजगार ग्रोथ और कम महंगाई के लक्ष्य में संतुलन बनाने पर प्रतिबद्ध है: जेरोम पॉवेल

US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की

  • लगातार 8 बार यथास्थिति के बाद 9वीं बार में US फेड ने दिया तोहफा

  • US फेड ने ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की

  • US फेड की नई दरें 4.75%-5% की रेंज में रहेंगी

  • US फेड के 11 सदस्यों ने दरों में कटौती के पक्ष में राय दी

  • US फेड ने 4 साल बाद दरों में कटौती की है, पिछले 8 बार से दरें स्थिर थीं

  • घटती महंगाई को देखकर भरोसा जगा, इसके 2% तक आने की उम्मीद, हालांकि अब भी रेंज से ज्यादा

  • US फेड अब भी महंगाई को 2% के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध

  • ज्यादा रोजगार और कम महंगाई के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद

  • 2024 के अंत तक दरें 4.4% और 2025 के अंत तक 3.4% रहने की उम्मीद

FOMC की राय

  • US फेड ज्यादा रोजगार और महंगाई को 2% के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध

  • हाल के दिनों में रोजगार के मौकों में कुछ कमी आई है

  • महंगाई दर घटते हुए 2% की ओर बढ़ी है, मगर अब भी लक्ष्य से ज्यादा

  • FOMC को महंगाई के 2% के नीचे जाने का भरोसा बढ़ा है

  • रोजगार ग्रोथ और कम महंगाई के लक्ष्य में संतुलन कायम है

ADVERTISEMENT

मैक्रोटेक डेवेलपर्स

  • महाराष्ट्र में डिजिटल इंफ्रा प्लेटफॉर्म एंटिटी में इवानहो की हिस्सेदारी 240 करोड़ रुपये में हासिल की जाएगी

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नजारा टेक्नोलॉजीज

  • नजारा टेक्नोलॉजीज को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली.

  • प्रेफरेंशियल इश्यू 954.27 रुपये/ शेयर तय

  • सब्सिडियरी कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट में 145 करोड़ रुपये में 19.35% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21.48% बढ़ा

  • डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21.48% बढ़कर ₹12.01 लाख करोड़ हुआ

  • एडवांस टैक्स कलेक्शन में 22.61% उछाल, ₹4.36 लाख करोड़

  • नेट टैक्स कलेक्शन 16.12% बढ़कर ₹9.95 लाख करोड़

Source: Income-tax department

ADVERTISEMENT

जल्द आएगा NTPC ग्रीन का IPO

  • NTPC ग्रीन ने 10,000 करोड़ तक के फ्रेश इश्यू के लिए DRHP फाइल किया

  • IDBI कैपिटल, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ BRLMs हैं

Source: DRHP

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT