NDTV से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मंत्री बोले
पिछले 10 वर्षों में सिविल एविएशन इंडस्ट्री के लिए मजबूत नींव रखी गई है
पिछले 10 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 157 हो गई है
आने वाले 20 वर्षों में 200 और हवाई अड्डे बनाने की इच्छा है
सरकार ने 'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' को हकीकत बना दिया है
भारत में 1,200 अतिरिक्त विमान नागरिक बेड़े में शामिल हो रहे हैं, जिससे दबाव कम होगा
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का हवाई किराए की लिमिट तय करने से बहुत कम लेना-देना है, ये ज्यादातर मार्केट-ड्रिवेन होते हैं
त्योहारों के मौसम में किराये में बढ़ोतरी के मुद्दों से निपटने के लिए एक विशेष टीम बनाएंगे
भारत में 1,200 अतिरिक्त विमान नागरिक बेड़े में शामिल हो रहे हैं, जिससे दबाव कम होगा
खाद्य कंपनियों के CEOs और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, चिराग पासवान के बीच हुई बैठक की मुख्य बातें :
सरकार ने प्रक्रिया के बीच में ही नियमों में फेरबदल कर दिया
इम्पोर्टेड इंग्रेडिएंट्स का उपयोग करने वाली कंपनियों को अचानक से रोक लगा दी गई
अस्पष्ट रेगुलेशन से कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है
कंपनियां सरकार से राहत की मांग कर रही हैं
कंपनियां गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने के लिए भी बातचीत कर रही हैं
Source : NDTV Profit Exclusive
11,131 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर दर्लिपाली प्रोजेक्ट के लिए निवेश को मंजूरी दी गई
9,791 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर सीपत प्रोजेक्ट के लिए निवेश को मंजूरी दी गई
Source: Exchange filing
वी वैद्यनाथन को 3 साल के लिए MD और CEO के रूप में फिर से नियुक्त करने के लिए RBI की मंजूरी मिली
Source: Exchange filing
शेयरों, वारंट्स के प्रेफरेंशियल शेयर के माध्यम से 3,014 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी गई
निवेशकों को 240 रुपये/ शेयर के रेट से 12.56 करोड़ शेयर या वारंट्स अलॉट किए जाएंगे
QIP के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
Source: Exchange filing