तमिलनाडु के पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज FIR में कंपनी के पूर्व ज्वाइंट वेंचर का जिक्र है
FIR में श्रीराम प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रा का जिक्र है, जिसे अब गेटवे ऑफिस पार्क के नाम से जाना जाता है
FIR में ज्वाइंट वेंचर के पूर्व निदेशक KR रमेश, एक वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव और कई अन्य पक्षों का भी जिक्र है
2016 में 28 करोड़ रुपये के कथित पेमेंट को लेकर FIR
आरोप कंपनी या उसके ज्वाइंट वेंचर के कारोबार से जुड़े नहीं हैं
Source: Exchange filing
UNSC के 79वें सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म जरूरी है.
Source : NDTV
बायजू वर्तमान में अमेरिकी और भारतीय अदालतों में दिवालियापन होने की कगार पर है
Source: Bloomberg
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर को बकाया राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है.
बांग्लादेश ने अदाणी पावर का बकाया भुगतान शुरू किया
अंतरिम सरकार ने $800 मिलियन में से लगभग $150 मिलियन का भुगतान किया है
बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक के गवर्नर एहसान एच मंसूर ने ये जानकारी दी
Source : Bloomberg
PNB ने QIP के जरिए 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई
PNB का QIP फ्लोर प्राइस 109.16 रुपये/ शेयर तय
PNB फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकती है
इस इश्यू के लिए BNP पारिबा, ICICI सिक्योरिटीज, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज प्रमुख लीड मैनेजर होंगे.
Source: Offer Document