दूरसंचार कंपनियों ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक में नए लाइसेंसिंग नियमों पर सिफारिश में व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप को शामिल न करने के रेगुलेटरी ट्राई के फैसले पर चिंता जताई है.
बैठक में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी, वोडाफोन आइडिया के CEO अक्षय मूंदड़ा, भारती एयरटेल के MD और CEO गोपाल विट्टल और BSNL के चेयरमैन और MD रॉबर्ट जे रवि शामिल हुए.
Source : PTI
बोर्ड 30 सितंबर को स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा
Source: Exchange filing
KEC इंटरनेशनल का QIP खुला
फ्लोर प्राइस 976.64/शेयर तय
Source: Exchange filing
हरिओम पाइप्स ने इक्विटी या अन्य सिक्योरिटीज के जरिए से 700 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
Source: Exchange filing
MCX ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स पर ट्रांजैक्शन फीस में संशोधन किया
आने वाले 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी नई ट्रांजैक्शन फीस
फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में 1 लाख के टर्नओवर पर ₹2.1 ट्रांजैक्शन फीस लगेगी
ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स में 1 लाख के प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू पर ₹41.8 ट्रांजैक्शन फीस लगेगी
Source: Exchange filing