ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र सरकार बनी मुंबई की ऐतिहासिक एयर इंडिया बिल्डिंग की नई मालिक, केंद्र से मिली मंजूरी

राज्य सरकार ने 1,601 करोड़ रुपये में मुंबई के नरीमन पॉइंट पर स्थित एयर इंडिया की इमारत को खरीदा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:23 PM IST, 14 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महाराष्ट्र सरकार आइकॉनिक एयर इंडिया (Air India) बिल्डिंग की नई मालिक बन गई है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने गुरुवार को एसेट ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) ने 1,601 करोड़ रुपये में मुंबई के नरीमन पॉइंट में स्थित एयर इंडिया की इमारत को खरीदा है.

महाराष्ट्र सरकार ने माफ किया बकाया

DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांता पांडे ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार ने 1601 करोड़ रुपये में एयर इंडिया बिल्डिंग, मुंबई के AI एसेट्स होल्डिंग कंपनी से महाराष्ट्र सरकार को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र सरकार ने 298.42 करोड़ रुपये के बकाया को माफ करने पर सहमति दी है जिसे इस ट्रांजैक्शन के लिए AIAHL को महाराष्ट्र सरकार को भुगतान करना था.

AIAHL भारत सरकार की कंपनी है. ये सिविल एविएशन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है. कंपनी की शुरुआत साल 2019 में एयर इंडिया के नॉन-कोर एसेट्स और एयर इंडिया के कर्ज को रखने के लिए की गई थी.

एयर इंडिया के नॉन-कोर एसेट्स में जमीन और बिल्डिंग शामिल हैं जिनकी वैल्यू 14,718 करोड़ रुपये है. सरकार ने इसकी शुरुआत सेल से पहले एयरलाइन के डेट और नॉन-कोर एसेट्स को होल्ड करने के मकसद के साथ की थी.

एयर इंडिया टाटा ग्रुप का हिस्सा

सरकार ने 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया के मालिकाना हक को टाटा ग्रुप को ट्रांसफर कर दिया था. टाटा ग्रुप ने अक्टूबर 2021 में एयर इंडिया को खरीदने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इस इमारत का निर्माण साल 1974 में राज्य सरकार की जमीन पर किया गया था. अब इस इमारत का इस्तेमाल दफ्तर के तौर पर किया जाएगा. 23 मंजिला इमारत में सरकारी दफ्तरों के लिए करीब 46,470 स्कॉयर मीटर की जगह मौजूद है.

मंत्रालय में साल 2012 में लगी आग के बाद दक्षिण मुंबई में सचिवालय की इमारत से काम करने वाले चार बडे़ विभाग सार्वजनिक स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, जल आपूर्ति और स्वच्छता और ग्रामीण विकास GT हॉस्पिटल से अपना कामकाज चला रहे हैं. ये और कुछ अन्य विभाग एयर इंडिया की इमारत में शिफ्ट हो सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT