मुंबई के मालाबार हिल (Mumbai's Malabar Hill) में हाल ही में शुरू किया गया एलिवेटेड नेचर ट्रेल (Nature Trail Walkway) बहुत जल्दी ही एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है. एलिवेटेड नेचर ट्रेल खुलने के सिर्फ दो दिनों में ही लगभग 3,400 पर्यटक इस खूबसूरत ट्रेल पर पहुंच चुके हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि पहले दिन, 30 मार्च को लगभग 1,053 पर्यटकों ने ट्रेल का दौरा किया.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, रविवार को सार्वजनिक दर्शन के लिए खोले जाने के बाद से पहले दो दिनों में लगभग 3,400 लोग मालाबार हिल से होकर गुजरने वाले एलिवेटेड नेचर ट्रेल यानी ऊंचे वन पथ पर पहुंचे. दो दिनों में BMC को टिकट बिक्री से 85,000 रुपये से अधिक की आमदनी हुई.
BMC ने मालाबार हिल नेचर ट्रेल के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है. जिसे निसर्ग उन्नार मार्ग के नाम से भी जाना जाता है और स्लॉट 15 दिन पहले बुक किया जा सकता है. टिकट naturetrail.mcgm.gov.in पर बुक किए जा सकते हैं. वॉकवे रोजाना सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा.
मुंबई नगर निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उद्घाटन के दिन मौके पर आए लोगों की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें कई लोग ट्रेल से पहाड़ियों के सुंदर दृश्य का आनंद लेते हुए दिखाई दिए. ट्रेल के लिए टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं.
एलिवेटेड नेचर ट्रेल देखने के लिए टिकट की बात करें तो भारतीय नागरिकों के लिए 25 रुपये और विदेशियों के लिए 100 रुपये एंट्री टिकट के लिए देने होंगे. BMC ने कहा कि एक बार में केवल 200 लोगों को ही ट्रेल पर टहलने की अनुमति दी गई थी. लोगों को उनके टिकट पर समय स्लॉट प्रदान किए जाते हैं, जिसके दौरान वे ट्रेल का आनंद ले सकते हैं. BMC ने बताया, 'प्रत्येक यात्रा एक घंटे के समय स्लॉट तक सीमित है, जिसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर बारकोड के माध्यम से एंट्री और एग्जिट किया जा सकता है.
मालाबार हिल एलिवेटेड वॉकवे के लिए वेबसाइट पर जाएं
naturetrail.mcgm.gov.in पर 'अभी बुक करें' पर क्लिक करें
अपना डेट और टाइमिंग स्लॉट चुनें
अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
पर्यटक की संख्या भरें
पेमेंट के लिए आगे बढ़ें
ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच के लिए उपलब्ध है