May WPI: महंगाई के मोर्चे पर राहतों का सिलसिला जारी है. रिटेल महंगाई दर के साथ साथ थोक महंगाई दर में भी गिरावट आना जारी है. मई में थोक महंगाई दर अप्रैल के -0.92% के मुकाबले -3.48% रही है, जो कि थोक महंगाई दर का तीन साल का सबसे निचला स्तर है. जून 2020 के बाद दूसरी बार ये सबसे सबसे कम है. जून 2020 में थोक महंगाई दर -1.81% थी.
थोक महंगाई दर लगातार दूसरी बार निगेटिव आई है. इसके पहले थोक महंगाई दर अप्रैल में -0.92% और मार्च में 1.34% थी, फरवरी में 3.85% और जनवरी में 4.73% थी.
थोक महंगाई दर में आ रही ये गिरावट मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स, खाद्य पदार्थों, टेक्सटाइल्स, नॉन-फूड आर्टिकल्स, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस और केमिकल और केमिल प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई कमी की वजह से है.
प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई 1.60% से घटकर -1.79%
फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई 0.93% से घटकर -9.17%
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई -2.42% से घटकर -2.97%
अनाजों की थोक महंगाई 7.69% से घटकर 6.89%
गेहूं की थोक महंगाई 7.27% से घटकर 6.15%
दालों की थोक महंगाई 5.55% से बढ़कर 5.76%
सब्जियों की थोक महंगाई -1.50% से घटकर -20.12%
फलों की थोक महंगाई -4.55 से बढ़कर 1.95
दूथ की थोक महंगाई 7.10% से घटकर 6.83%
खाद्य तेल की थोक महंगाई -25.91% से घटकर -29.54%