18वें G20 समिट की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. जिसमें दुनिया के 29 राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे, साथ ही यूरोपियन यूनियन और आमंत्रित देशों के कई बड़े अधिकारी और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुखिया भी हिस्सा लेंगे.
चूंकि एक ही जगह पर कई बड़े लीडर्स होंगे, इसलिए दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस कारण 8 से 10 सितंबर के लिए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है.
G20 समिट को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी (Delhi Police Advisory) जारी की है. इसके मुताबिक 8 से 10 सितंबर के दौरान कई मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दौरान किन मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे एक नजर.
कौन से स्टेशन शामिल?
मोती बाग
भीकाजी कामा प्लेस
मुनीरका
आर के पुरम
IIT
सदर बाजार कैंटोनमेंट
इन मेट्रो स्टेशन में न तो एंट्री मिलेगी और न ही एग्जिट.
ये हैं सेंसिटिव मेट्रो स्टेशन
धौला कुआं
खान मार्केट
जनपथ
सुप्रीम कोर्ट
भीकाजी कामा प्लेस
वेन्यू के सबसे नजदीक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को भी पूरी तरह से बंद किया गया है. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर दिनांक 09/09/2023 को सुबह 5 बजे से 10/09/2023 को रात 11 बजे तक मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध नहीं होगी.
दिए गए मेट्रो स्टेशन के अलावा अन्य सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह ऑपरेट करेंगे.
इसके पहले दिल्ली मेट्रो ने 4 से 13 सितंबर के लिए तय किए गए 36 स्टेशन से 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' बेचने की जानकारी दी थी.
इन स्टेशन में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट शामिल हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के मूवमेंट के लिए एडवाइजरी जारी की. ट्रैफिक पाबंदियां 7 सितंबर से 11 सितंबर तक रहेगा.