ADVERTISEMENT

मुंबई में BEST बसों से सफर हुआ महंगा, आज से लागू हुआ बढ़ा किराया

BEST की बसों के लिए मंथली पास भी महंगा हो गया है. नॉन AC बसों में सफर करने के लिए 5 किमी की दूरी के लिए पहले 450 रुपये देने पड़ते थे, अब यह पास 800 रुपये में मिलेगा
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:14 AM IST, 09 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुंबई में रहने वाले लोगों को आज से BEST की बसों में सफर करने के लिए ज्यादा किराया देना होगा. पिछले महीने मुंबई नगर निगम ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बसों के लिए किराया बढ़ाने को मंजूरी दी थी, जो आज से लागू हो गई है.

अभी नॉन-AC बस में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 5 रुपये और अधिकतम 20 रुपये है, जबकि AC बसों के लिए किराया 6 रुपये से 25 रुपये तक है, लेकिन आज से न्यूनतम किराया नॉन AC बसों के लिए दोगुना होकर 10 रुपये और AC बसों के लिए 12 रुपये हो जाएगा. नॉन-AC बसों का किराया 10 रुपये से 35 रुपये के बीच होगा, जबकि AC बसों का किराया 12 रुपये से 40 रुपये के बीच होगा.

मौजूदा वक्त में केवल चार चरण हैं- 5 किमी, 10 किमी, 15 किमी, और 20 किमी. जिसके बाद किराया नहीं बढ़ता है. आज यानी शुक्रवार से लागू होने वाली नए स्ट्रक्चर के मुताबिक - नॉन-AC बसों के यात्रियों को इस तरह से किराया देना होगा.

नॉन AC बसों का नया किराया स्ट्रक्चर

  • 5 किमी की दूरी के लिए किराया 10 रुपये (पहले का किराया 5 रुपये)

  • 10 किमी की दूरी के लिए किराया 15 रुपये (पहले का किराया 10 रुपये)

  • 15 किमी की दूरी के लिए किराया 20 रुपये (पहले का किराया 15 रुपये)

  • 20 किमी की दूरी के लिए किराया 30 रुपये (पहले का किराया 20 रुपये)

AC बसों के लिए नया किराया स्ट्रक्चर

  • 5 किमी की दूरी के लिए किराया 12 रुपये (पहले का किराया 6 रुपये)

  • 10 किमी की दूरी के लिए किराया 20 रुपये (पहले का किराया 13 रुपये)

  • 15 किमी की दूरी के लिए किराया 30 रुपये (पहले का किराया 19 रुपये)

  • 20 किमी की दूरी के लिए किराया 35 रुपये (पहले का किराया 25 रुपये)

मंथली पास भी महंगा हुआ

BEST की बसों के लिए मंथली पास भी महंगा हो गया है. नॉन AC बसों में सफर करने के लिए 5 किमी की दूरी के लिए पहले 450 रुपये देने पड़ते थे, अब यह पास 800 रुपये में मिलेगा, यानी करीब करीब दोगुना हो गया है. 20 किमी की दूरी के लिए मंथली पास अब 2,600 रुपये का बनेगा. AC बस के लिए 5 किमी की दूरी के लिए मंथली पास 1,100 रुपये का बनेगा.

नॉन-AC बस का मंथली पास

  • 5 किमी की दूरी के लिए पहले 450 रुपये देने पड़ते थे, अब यह पास 800 रुपये

  • 10 किमी की दूरी के लिए किराया वृद्धि के बाद मासिक पास - 1250 रुपये

  • 15 किमी की दूरी के लिए किराया वृद्धि के बाद मासिक पास - 1700 रुपये

  • 20 किमी की दूरी के लिए किराया वृद्धि के बाद मासिक पास - 2600 रुपये

AC बस का मंथली पास

  • 5 किमी की दूरी के लिए किराया वृद्धि के बाद मासिक पास - 1,100 रुपये

  • 10 किमी की दूरी के लिए किराया वृद्धि के बाद मासिक पास - 1,700 रुपये

  • 15 किमी की दूरी के लिए किराया वृद्धि के बाद मासिक पास - 2,300 रुपये

  • 20 किमी की दूरी के लिए किराया वृद्धि के बाद मासिक पास - 3,500 रुपये

साल 2019 में, BEST ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए बस किराया घटाया था और अपने किराया सिस्टम को पुनर्गठित किया था, जिसमें 20 किमी के बाद अधिकतम किराए को नॉन-AC बसों के लिए 20 रुपये और AC बसों के लिए 25 रुपये तक सीमित किया गया था.अब, अधिकतम दूरी स्लैब को संशोधित करके 25 किमी कर दिया जाएगा.

BEST के पास मौजूदा वक्त में 2,186 बसों का फ्लीट है, जिससे रोजाना 31 लाख यात्री सफर करते हैं. जिनमें से 847 बसें बेस्ट की स्वामित्व वाली हैं. टिकट बिक्री से सालाना करीब 845 करोड़ रुपये की आय होती है. किराया बढ़ोतरी के साथ सालाना आय के करीब 1,400 करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT