ADVERTISEMENT

दिल्‍ली के बाद अब मुंबई में महंगी हुई CNG-PNG, जा‍निए अब कितनी हो गई कीमत

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें 8 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:53 AM IST, 09 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिल्ली के बाद में मुंबई में CNG और PNG महंगी हो गई है. यहां CNG के दाम 1.50 रुपये/किलो बढ़ गये हैं, जबकि PNG यानी पाइप के जरिए रसोई तक पहुंचने वाली गैस की कीमत 1 रुपये/SCM बढ़ गई है. मुख्य रूप से कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते दोनों तरह की गैस महंगी हुई हैं.

मुंबई और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए CNG और घरों में पाइप के जरिए खाना पकाने की गैस (PNG) एवलेबल कराने वाली महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें 8 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं.

75 रुपये प्रति किलो हुए अब CNG के दाम

कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद मुंबई में CNG की कीमत सभी टैक्‍स समेत 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं मुंबई और उसके आसपास घरेलू PNG की कीमत 48 रुपये/SCM (स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर) होगी.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बयान में कहा, 'CNG और PNG की बढ़ती मात्रा को पूरा करने और घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण, MGL अतिरिक्त बाजार मूल्य पर प्राकृतिक गैस (आयातित LNG) ले रही है. इसके चलते गैस की लागत बढ़ गई है.'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के शहरों के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 22 जून को दिल्ली में CNG की कीमत एक रुपये/किलो बढ़ाकर 75.09 रुपये कर दी थी. हालांकि, PNG के भाव 48.59/SCM पर बरकरार है

बढ़ाेतरी के बावजूद देश में सबसे कम रेट!

गैस लागत को आंशिक रूप से पूरा करने के लिए MGL ने मुंबई और उसके आसपास CNG की कीमत 1.50 रुपये/किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत 1 रुपये/मानक घन मीटर (SCM) बढ़ा दी है.

कंपनी ने इसे मामूली बढ़ोतरी बताते हुए दावा किया कि MGL की CNG और घरेलू PNG की कीमतें देश में सबसे कम हैं. MGL ने कहा, 'कंपनी की CNG मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की तुलना में लगभग 50% और 17% सस्ती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT