ADVERTISEMENT

मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश

घाटकोपर में जिस कंपनी की होर्डिंग थी, उस इगो मीडिया को नोटिस दिया गया है. BMC के मुताबिक, अप्रैल में किरीट सोमैया ने इस संबंध में शिकायत भी की थी, जिसके बाद 9 मई को मीटिंग हुई थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:49 PM IST, 13 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुंबई में सोमवार शाम धूल भरी तेज आंधी ने आम जनवजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस आंधी के बीच घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर गिरे विशाल होर्डिंग के मलबे में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, होर्डिंग के नीचे दबकर 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 63 से ज्‍यादा लोग घायल हैं. घायलों का इलाज राजावाड़ी और HBT अस्‍पताल में चल रहा है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, विशाल होर्डिंग पेट्रोल पंप के सामने थी. घटना की जो वीडियो वायरल हुई है, उसमें फ्यूल स्‍टेशन के ठीक बीच होर्डिंग ढहता दिख रहा है. होर्डिंग के मेटल फ्रेम ने फ्यूल स्‍टेशन पर मौजूद कई कारों का ऊपरी हिस्‍सा तोड़ दिया.

काश समय रहते होता एक्‍शन!

रिपोर्ट के मुताबिक, घाटकोपर में जिस कंपनी की होर्डिंग थी उस इगो मीडिया को नोटिस दिया गया है. BMC के मुताबिक, अप्रैल में किरीट सोमैया ने इस संबंध में शिकायत भी की थी, जिसके बाद 9 मई को मीटिंग हुई थी. होर्डिंग को अवैध बताते हुए आज कंपनी को नोटिस दी गई है.

डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश

मुंबई पुलिस ने बताया, NDRF की टीमें घटनास्थल पर हैं और मलबे में फंसे बचे लोगों की तलाश कर रही हैं. महाराष्ट्र के डिप्‍टी CM देवेंद्र फड़नवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि घटना में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनका इलाज अस्‍पताल में चल रहा है. उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंंत्री एकनाथ शिंदे ने अवैध होर्डिंग को लेकर सख्‍त निर्देश दिए हैं.

BMC ने अबतक क्‍या एक्‍शन लिया?

  • जिस जमीन पर होर्डिंग लगाई गई थी, वो पुलिस आवास कल्याण निगम (महाराष्ट्र सरकार) के कब्जे में है. इस साइट पर ढहने वाली होर्डिंग समेत कुल 4 होर्डिंग्‍स लगी थीं.

  • चारों होर्डिंग के लिए पुलिस आयुक्त (रेलवे, मुंबई) की तरफ से ACP (एडमिन) ने अनुमति जारी की थी. होर्डिंग लगाने से पहले एजेंसी या रेलवे ने BMC से कोई अनुमति या NOC नहीं ली.

  • शिकायत मिलने पर BMC ने होर्डिंग्‍स के सामने आने वाले पेड़ों को जहर देने (Poisoning) के लिए एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

  • इसके अलावा BMC से NOC नहीं होने के चलते एजेंसी को तत्‍काल प्रभाव से सभी होर्डिंग्‍स हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.

  • BMC अधिकतम 40x40 वर्ग फुट का आकार के होर्डिंग्‍स की अनुमति देती है, जबकि जो होर्डिंग गिरा, वो 120x120 वर्ग फीट साइज का था. यानी अवैध था.

  • BMC ने ACP (एडमिन) रेलवे कमिश्नर को भी नोटिस जारी कर उक्‍त एजेंसी को दी गई सारी अनुमतियों को कैंसिल करने और होर्डिंग्‍स हटवाने को कहा है. (2 मई को)

सड़क, रेल, हवाई... सब पर असर

तेज धूल भरी आंधी से मुंबई बुरी तरह प्रभावित हुई है. पेड़ों और स्‍ट्रक्‍चर्स के गिरने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. आसमान में छाए काले घने बादलों के बीच लोकल ट्रेनों, मेट्रो नेटवर्क के एक हिस्से और एयरपोर्ट सेवाओं को अस्‍थाई रूप से रोकना पड़ा था.

मुंबई एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि करीब 1 घंटे 6 मिनट तक उड़ानें सस्‍पेंड रहीं और करीब 5 बजे फिर से ऑरेशन शुरू हुआ. इस दौरान 15 डायवर्सन हुए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT