देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में मुंबई और पड़ोसी जिलों का हाल बारिश से बेहाल है. मुंबई में बुधवार की शाम अचानक शुरू हुई तेज मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और ऑफिस से लौट रहे लोगों को ट्रैफिक जाम भी झेलना पड़ा.
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को ‘रेड अलर्ट’ के बीच स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. यहां हम बता रहे हैं बारिश की हर जरूरी अपडेट.
भारी बारिश के अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द हो गया है. NDTV मराठी के मुताबिक, गुरुवार को प्रधानमंत्री मेट्रो को हरी झंडी दिखाने वाले थे. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है या प्रधानमंत्री ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे.
बारिश से थोड़ी राहत के बीच मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गई हैं. वर्तमान में मध्य, हार्बर और पश्चिम रेलवे सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.
Source: NDTV मराठी
पालघर जिले में बारिश रुक गई है. मौसम विभाग ने आज पालघर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिला कलेक्टर ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. हालांकि, बारिश कम होने से जनजीवन सामान्य है और रेल-सड़क यातायात सामान्य रूप से चल रहा है.
Source: NDTV मराठी
भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाली 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और उन्हें दूसरे एयरपोर्ट्स पर उतारना पड़ा.
एक अधिकारी ने बताया कि इनमें 9 फ्लाइट्स इंडिगो की थीं, जिन्हें खराब मौसम के चलते शहर में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई.
एविएशन ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के मुताबिक इनमें 2 फ्लाइट्स विस्तारा की थीं, जबकि एयर इंडिया, आकासा और गल्फ एयर की एक-एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा.
अधिकारी ने बताया कि डायवर्जन के बाद 7 विमानों को हैदराबाद, 4 को अहमदाबाद, 2 को गोवा के मोपा एयरपोर्ट और एक को उदयपुर में उतरने का निर्देश दिया गया.
BMC ने नागरिकों से बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है. उसने कहा, 'लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लें और उसके अनुसार ही योजना बनाएं.'
मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और बड़ी संख्य में लोग फंस गए.