ADVERTISEMENT

Mumbai Water Crisis: मुंबई पर मंडराया पानी का संकट! डैम में पानी का स्तर घटा, अब 15 मई का है इंतजार

मुंबई को पानी देने वाले डैम क्षेत्र में तेज गर्मी की वजह से पानी का स्टॉक तेजी से कम हो रहा है. डैम में पानी का स्तर 23% पर पहुंच गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:12 PM IST, 05 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अभी पुणे में पानी का संकट चल ही रहा है, इस बीच मुंबई में पानी की सप्लाई को लेकर चिंता बढ़ रही है. शहर को पानी देने वाले सात डैम में से कई में पानी का स्तर काफी कम हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 5 मई 2025 तक इन डैम में औसतन सिर्फ 23% पानी बचा है, जो पिछले साल की तुलना में बहुत कम है. अगर बारिश जल्दी नहीं हुई, तो 15 मई से मुंबई में 15% पानी की कटौती लागू हो सकती है.

15 मई तक स्थिति की समीक्षा

मुंबई को पानी देने वाले डैम क्षेत्र में तेज गर्मी की वजह से पानी का स्टॉक तेजी से कम हो रहा है. डैम में पानी का स्तर 23% पर पहुंच गया है. हालांकि, मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने साफ किया है कि अभी पानी की कटौती का कोई विचार नहीं है. BMC ने कहा कि 15 मई तक स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद फैसला लिया जाएगा.

पिछले तीन सालों को देखें तो डैम में पानी का स्टॉक लगभग एक जैसा ही है. 2023 में पानी का स्टॉक 3,39,259 मिलियन लीटर था, 2024 में ये 2,58,988 मिलियन लीटर था, और 2025 में ये 3,33,718 मिलियन लीटर है.

मई के पहले हफ्ते में डैम में पानी का स्टॉक तेजी से घट रहा है. इन डैम में तानसा, मोदक सागर, विहार, तुलसी, भातसा, मध्य वैतरणा और अपर वैतरणा शामिल हैं, जो मुंबई को रोजाना करीब 3,800 मिलियन लीटर पानी सप्लाई करते हैं. लेकिन अभी की स्थिति को देखते हुए BMC को पानी की कटौती का फैसला लेना पड़ सकता है.

किस डैम में कितना पानी बचा

अगर बारिश नहीं हुई, तो मुंबईकरों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. BMC अभी 15 मई तक इंतजार कर रही है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाले डैम में मौजूदा पानी का स्टॉक क्या है, एक नजर

  • अपर वैतरणा: 43,961 मिलियन लीटर

  • मोदक सागर: 35,777 मिलियन लीटर

  • तानसा: 27,750 मिलियन लीटर

  • मध्य वैतरणा: 50,325 मिलियन लीटर

  • भातसा: 163,512 मिलियन लीटर

  • विहार: 9,533 मिलियन लीटर

  • तुलसी: 2,861 मिलियन लीटर

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT