मुंबई (Mumbai) शहर में केंद्रीय एजेंसियों के संभावित आतंकी खतरे के बारे में सतर्क किए जाने के बाद मुंबई में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में कई धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
शहर के सभी DCPs (डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस) को भी अपने-अपने जोन में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. सूत्रों ने ये भी बताया कि शहर के मंदिरों को सतर्क रहने और एहतियात के तौर पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस ने शुक्रवार को भीड़भाड़ वाले क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford Market) इलाके में एक मॉक ड्रिल भी की, जिसमें दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि ये त्योहारी सीजन से पहले एक सुरक्षा अभ्यास था. इस महीने 10 दिन का गणेश चतुर्थी उत्सव मनाने वाले मुंबई में अब दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली की तैयारी चल रही है. राज्य की राजधानी के लिए ये अलर्ट ऐसे वक्त पर आया है, जब इसी साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस साल नवंबर में 288 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होंगे.