देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए तो बादल, आफत बन कर बरसे हैं. मुंबई और पुणे का हाल बुरा है. लगातार बारिश के चलते इन शहरों के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए IMD ने कई इलाकों के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं दूसरी ओर BMC ने मुंबई में दोपहर करीब 3 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. समंदर किनारे 4 से 5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. लोगों को उधर जाने से मना किया गया है. पुणे का भी हाल बुरा है, जहां कई इलाकों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
यहां आपको मिलेगी बारिश से जुड़ी अपडेट्स.
IMD ने कल सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि सभी मुंबईवासियों से अनुरोध है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें.
Source : X/@MumbaiPolice
बाढ़ के हालात को देखते हुए सेना बुलानी पड़ी
पुणे में NDRF की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ
पुणे कलेक्टर ने दी जानकारी
Source: NDTV मराठी
ठाणे नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों में कल छुट्टी की घोषणा की गई है.
मौसम विभाग ने कल ठाणे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसलिए एहतियात के तौर पर कल स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
कल्याण-डोंबिवली के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा
पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे
Source: NDTV मराठी
मुंबई में भारी बारिश के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप समय रहते एयरपोर्ट पहुंच जाएं, क्योंकि जलभराव के कारण यातायात की गति धीमी हो सकती है.
खडकवासला बांध से पानी छोड़ना फिर शुरू हो गया है. चरणबद्ध तरीके से पानी को 15000 से बढ़ाकर 35000 किया जाएगा.
Source: NDTV मराठी