Mumbai Traffic Advisory: गणेशोत्सव के दौरान महाराष्ट्र में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो और कहीं भी जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम करने शुरू कर दिए है. ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है.
मुंबई में गणेश उत्सव के मौके पर हर साल की तरह जबरदस्त भीड़ रहने का अनुमान है. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे 19 से 29 सितंबर के बीच संशोधित यातायात व्यवस्था का पालन करें.
एडवाइजरी के मुताबिक दक्षिण मुंबई में 21, 24, 26 और 29 सितंबर को सभी तरह के भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
इन तारीखों के अलावा 19 से 29 सितंबर के बीच के बाकी दिनों में रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक भारी वाहन दक्षिण मुंबई में चल सकेंगे.
ग्रेटर मुंबई क्षेत्र (दक्षिण मुंबई को छोड़कर) में भारी वाहनों और प्राइवेट बसों के ऊपर 20, 23 और 25 सितंबर को रात 11 बजे से 1 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा.
इसके अलावा 28 सितंबर, 2023 को रात सुबह 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक भी ये वाहन इस इलाके में पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे.
19 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बाकी दिनों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक इन वाहनों की सड़कों पर एंट्री बंद रहेगी.
सब्जी, दूध, ब्रेड और बेकरी के सामानों की ढुलाई करने वाले वाहनों को इस रिस्ट्रिक्शन से अलग रखा गया है.पीने के पानी के टैंकर्स, एंबुलेंस, पेट्रोल-डीजल-केरोसीन के टैंकर्स पर भी रिस्ट्रिक्शन लागू नहीं है. इनके अलावा सरकारी वाहनों, स्कूल बसों को भी बैन से छूट दी गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.