केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमत को लकर राहत भरी खबर दी है. 20 अगस्त यानी रविवार से अब नई दर पर टमाटर की बिक्री की जाएगी. थोक बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों NCCF और NAFED को 40 रुपये/किलो के भाव पर बिक्री करने का निर्देश दिया है.
पिछले महीने से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) टमाटर के मूल्य की बढ़ोतरी को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं.
सहकारी संस्था NCCF और नैफेड (NAFED) 15 अगस्त 2023 से 50 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेचे थे. रिटेल बाजारों में कीमत घटने के साथ सरकार ने टमाटर के दाम घटाए थे.
सरकार ने बताया कि अब तक, दोनों एजेंसियों द्वारा 1,500 टन से अधिक टमाटर खरीदे गए हैं और देश के प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में के जरिए रिटेल ग्राहकों को बेचे जा रहे हैं. इन जगहों में दिल्ली-NCR, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं. NCCF और NAFED, टमाटर की ज्यादातर खरीदारी आंध्र प्रदेश की मंडियों से कर रहे हैं.