NDTV Madhya Pradesh-Chhattisgarh Launch: नेशनल न्यूज ब्रॉडकास्टर 'न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड' (NDTV) ने अपना रीजनल चैनल 'NDTV मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़' लॉन्च किया. ये चैनल लोकल केबल नेटवर्क और सारे DTH प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होगा. आगे कंपनी की योजना अन्य राज्यों के भी रीजनल चैनल लॉन्च करने की है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'क्षेत्रीय चैनल और हमारी वेबसाइट 'mpcg.ndtv.in' NDTV के भरोसे की विरासत को भारत के दिल (MP-CG) में लेकर आई है.'
बयान के मुताबिक, 'NDTV मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़' राजनीति के अलावा, ग्राउंट रिपोर्ट, हाइपरलोकल यूटिलिटी न्यूज, युवाओं के मुद्दे, जेंडर और क्लाइमेट मुद्दे, शहरों और गांवों की गहन कवरेज, ग्राउंड लेवल से चुनावों की कवरेज करने और शानदार विश्लेषण देने पर फोकस करेगा.'
लॉन्चिंग को लेकर एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा कि, 'क्षेत्रीय होने का हमारा निर्णय इन राज्यों, कस्बों और गांवों में रहने वाले लोगों को स्थानीय, प्रासंगिक समाचार पहुंचाने की हमारी इच्छा से उपजा है.'
उन्होंने कहा, 'हम NDTV के भरोसे की विरासत को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ तक ले जाएंगे, और हम यहां के लोगों को वो खबरें देंगे जो उनके लिए बहुत मायने रखती हैं.'
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से खास बातचीत की.
मैं टीम NDTV का हृदय से स्वागत करता हूं. आपने अपने गुलदस्ते का पहला फूल मध्य प्रदेश को दिया है. मध्य प्रदेश एक ममतामयी प्रदेश है. आपको हृदय से धन्यवाद.शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
CM शिवराज सिंह ने कहा कि खबरें वो नहीं होती, जो नकारात्मक हैं. कई खबरें हैं, जो दूसरों को प्रेरणा देती हैं, वो भी NDTV सामने लाया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए. उन्होंने चैनल को लॉन्चिंग की शुभकामनाएं देने के साथ ही जनता से भी कहा कि ये उनके भविष्य का चुनाव है. इसलिए वे सोच-समझकर सरकार चुनें.
चैनल लॉन्च के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनडीटीवी की पूरी टीम को बधाई दी. मुख्यमंत्री बघेल ने X पर लिखा, 'क्षेत्रीय चैनल के माध्यम से नई शुरुआत के लिए NDTV की पूरी टीम को बहुत बधाई और शुभकामनाएं. जनआकांक्षाओं, जनसमस्याओं, जनप्रश्नवाचकों सहित जनसरोकार से जुड़े हर सवाल को बल मिले, ऐसी आशा करता हूं.'
अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाले ब्रॉडकास्टर 'NDTV' को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से 4 समाचार और समसामयिक मामलों के चैनलों, NDTV-राजस्थान, NDTV-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, NDTV गुजराती और NDTV मराठी को अपलिंक और डाउनलिंक करने की मंजूरी मिल चुकी है.
कंपनी ने कहा कि MP-छत्तीसगढ़ लॉन्च, उन क्षेत्रीय चैनलों में पहला है जो NDTV नेटवर्क अगले कुछ महीनों में पेश करेगा.