ADVERTISEMENT

NDTV Profit India Unlimited Summit: डिजिटाइजेशन और वेल्थ क्रिएशन रखेंगे विकसित भारत की नींव

NDTV Profit के लॉन्च पर बैंकिंग और फाइनेंस के बिजनेस लीडर्स, फंड मैनेजर्स और होटल्स के बड़े दिग्गज पहुंचे.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी06:02 PM IST, 08 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

भारत की क्रेडिट ग्रोथ के लिए लोन की उपलब्धता जरूरी: प्रशांत कुमार

यस बैंक के MD एवं CEO प्रशांत कुमार ने कहा,

  • भारत की क्रेडिट ग्रोथ के लिए आसानी से लोन की उपलब्धता जरूरी है

  • ESG बैंक की क्रेडिट पॉलिसी का हिस्सा बन रहा है

  • ESG पॉलिसी को लागू नहीं करने पर फाइनेंसिंग कंपनियों के लिए परेशानियां बढ़ती जाएंगी

SBI फंड्स मैनेजमेंट के डिप्टी MD एंड ज्वाइंट CEO DP सिंह ने कहा,

  • आने वाले कुछ साल में 'जन धन' की बजाय 'जन निवेश' की तरफ मुड़ेंगे

AMFI प्रेसिडेंट और HDFC मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत मुनोत ने कहा,

  • हमें पश्चिम से आए ESG नियमों का आंख मूंद कर पालन नहीं करना चाहिए

ADVERTISEMENT

'रोडमैप टू विकसित भारत' सेशन शुरू

विकसित भारत का रोडमैप सेशन शुरू हो गया है.

यस बैंक के MD और CEO प्रशांत कुमार ने कहा,

  • बैंकिंग तक पहुंच तब तक संभव नहीं है, जब तक हम डिजिटल रूप से लोगों तक न पहुंच सकें

SBI फंड्स मैनेजमेंट के डिप्टी MD एंड ज्वाइंट CEO DP सिंह ने कहा,

  • हमारे पास सबसे अच्छा रेगुलेशन सिस्टम है, जिसमें लाखों लोग एक साथ वेल्थ निर्माण में भागीदारी कर सकते हैं.

AMFI प्रेसिडेंट और HDFC मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत मुनोत ने कहा,

  • घरेलू इनफ्लो की वजह से हमारे बाजार कम उतार-चढ़ाव वाले और काफी स्थिर हो गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिजिटल पर मौजूद हो इकोनॉमी का हर घटक: सुनील भारती मित्तल

भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने कहा,

  • हर भारतीय के पास इंटरनेट कनेक्शन पहुंचाना हमारी प्राथमिकता

  • टेक्नोलॉजी की शिक्षा हर भारतीय को देना जरूरी

  • महामारी के दौरान भारत के डिजिटलीकरण ने बहुत मदद की

ADVERTISEMENT

देश की ग्रोथ के लिए मजबूत टेलीकॉम नेटवर्क जरूरी: सुनील भारती मित्तल

भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने कहा,

  • भारत की डिजिटल इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए मजबूत टेलीकॉम नेटवर्क जरूरी है

  • टेलीकॉम सेक्टर में आखिरी कोने तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन भारत भी तेजी से इंटरनेट यूजर्स को जोड़ रहा है.

ADVERTISEMENT

ग्लोबल इकोनॉमी में भारत का उज्ज्वल स्थान: सुनील भारती मित्तल

भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने कहा,

  • डिजिटलीकरण देश की प्रगति में बड़ा हिस्सा रहा है.

  • डिजिटल के जरिए देश की GDP में 11-12% का कंट्रिब्यूशन हो रहा है, जो आने वाले वक्त में 15-16% हो जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT