NDTV at WAVES Summit 2025: मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 से 4 मई तक वेव्स समिट (Waves Summit 2025) का भव्य आयोजन होने जा रहा है और देश का सबसे भरोसेमंद मीडिया ग्रुप NDTV इसमें बड़ी सहभागिता करने वाला है. पूरे आयोजन के दौरान NDTV ग्रुप के विभिन्न प्लेटफॉर्म की खास मौजूदगी रहेगी.
इस भव्य कार्यक्रम में NDTV का अपना एक खास पवेलियन होगा, जहां दर्शकों को इंटरैक्टिव और एक्सपीरियंस आधारित कई बेहतरीन झलकियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा NDTV की आर्काइव्स और प्रोडक्ट्स को भी खास तरीके से पेश किया जाएगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री पवेलियनों का दौरा करेंगे, जिसमें NDTV का पवेलियन भी शामिल हो सकता है. NDTV के सीनियर एंकर अरुण सिंह और टीम आप दर्शकों-पाठकों के लिए कई इंटरव्यू, खास बातचीत और ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आएंगे, जिन्हें नेटवर्क और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से दिखाया जाएगा.
समिट का दूसरा दिन बेहद खास रहने वाला है. इस दिन तीन बड़ी चर्चाएं होंगी, जिनका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इन सत्रों में मीडिया, फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज हिस्सा लेंगे:
भारतीय सिनेमा पर इंटरनेशनल दर्शकों के प्रभाव को समझने के लिए ये सेशन बेहद खास रहेगा. इसमें भारत और चीन समेत फॉर ईस्ट देशों में फिल्मों के प्रभाव और उनकी सांस्कृतिक पहचान पर बात होगी. NDTV लिमिटेड के डायरेक्टर और AMG मीडिया नेटवर्क्स के CEO संजय पुगलिया 4 दिग्गज मेहमानों के साथ बातचीत करेंगे.
आमिर खान (एक्टर और फिल्ममेकर)
पीटर हो सन चान (डायरेक्टर)
स्टेनली टोंग (डायरेक्टर)
प्रसाद शेट्टी (डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर)
बदलते समय के साथ लाइव इवेंट इंडस्ट्री किस तरह से इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी की ओर बढ़ रही है, इस विषय पर केंद्रित होगा, NDTV का ये स्पेशल सेशन, जिसे मॉडरेट करेंगी NDTV प्रॉफिट की एग्जीक्यूटिव एडिटर तमन्ना इनामदार. और आमंत्रित मेहमान होंगे:
आशीष हेमराजानी (CEO, BookMyShow)
विराफ सरकार (डायरेक्टर, Wizcraft)
विवियन लेविट (यूट्यूब)
गुनार ग्रेवे (CEO, MER ग्रुप)
जमाना केवल बड़े और छोटे परदे यानी फिल्म और टेलीविजन का नहीं रहा है, OTT यानी ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म ने हाल के वर्षों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर का य एक महत्वपूर्ण पार्ट है और इकोनॉमी में इसका अहम रोल है. ऐसे में NDTV के मंच से ये अछूता कैसे रहता भला!
तो हमारा तीसरा सेशन इसी पर होगा कि OTT प्लेटफॉर्म कैसे कंटेंट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बदल रहे हैं. NDTV 24x7 के मैनेजिंग एडिटर और सीनियर एंकर शिव अरूर (Shiv Aroor) इस सत्र में दर्शकों की बदलती पसंद और टेक्नोलॉजी के प्रभाव पर बात करेंगे. इस सत्र के बेहद खास मेहमन होंगे:
गौरव गांधी (वाइस प्रेसिडेंट, अमेजॉन प्राइम वीडियो, APAC & MENA)
निखिल माधोक (हेड ऑफ ओरिजिनल्स, इंडिया - प्राइम वीडियो)
निखिल आडवाणी (डायरेक्टर - मुंबई डायरीज)
विक्रमादित्य मोटवाने (जुबली)
सुदीप शर्मा (पाताल लोक)
शुभ शिवदासानी और सलोना बैंस जोशी (दुपहिया)
मुंबई में 4 दिन तक चलने वाला वेव्स समिट तो बेहद खास रहने वाला है ओर इस समिट के दौरान NDTV के तमाम प्लेटफॉर्म पर दर्शकों-पाठकों को काफी कुछ खास मिलने वाला है.