ADVERTISEMENT

NDTV World Summit 2024: अब P/E रेश्यो नहीं है अहम पैमाना... दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने बताए अपने फंडे

वहीं इमर्जिंग मार्केट पर चर्चा करते हुए मोबियस ने कहा कि अब विकसित बाजारों की तुलना में इमर्जिंग मार्केट्स दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:14 PM IST, 21 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने NDTV वर्ल्ड समिट 2024 में अपनी इन्वेस्टिंग फंडों को लेकर अहम जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि निवेश के लिए उनका फोकस खास तीन पहलुओं पर होता है; जिनमें कंपनी की आय में ग्रोथ कैसी है, निवेश की गई पूंजी पर रिटर्न का पैटर्न कैसा रहा है और मैनेजमेंट की क्वालिटी कैसी है.

बाजार के दिग्गज रमेश दमानी के साथ बात करते हुए मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के फाउंडर के ने कहा कि उन्होंने अब PE को पहले की तरह अहम पैमाना मानना बंद कर दिया है.

उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए है कि PE का E पीछे की तरफ देख रहा है. मैंने पाया कि अब ये अच्छा पैमाना नहीं है. अब मैं जिस पैमाने को सबसे अहम मानता हूं, वो है कैपिटल पर रिटर्न. ये इसलिए अहम है क्योंकि कैपिटल पर ज्यादा रिटर्न, डेट टू इक्विटी रेश्यो को कम करता है.'

सबसे अहम है कंपनी की मैनेजमेंट क्वालिटी

मोबियस ने आगे कहा, 'कंपनी की आय में कैसी ग्रोथ कैसी रही है, ये भी एक बेहद अहम पैमाना रहा है. लेकिन सबसे अहम मैनेजमेंट की क्वालिटी है. इसलिए मैं यात्राएं करता हूं और मैनेजमेंट के साथ-साथ उनके काम करने के तरीके को करीब से देखता हूं. क्योंकि अगर आप इस पर करीब से ध्यान नहीं देंगे, तो आप भ्रमित हो सकते हैं.'

वहीं इमर्जिंग मार्केट पर चर्चा करते हुए मोबियस ने कहा कि अब विकसित बाजारों की तुलना में इमर्जिंग मार्केट्स दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं.

जब मोबियस से दमानी ने पूछा कि वे युवा दिनों के मोबियस को क्या सलाह देंगे तो उन्होंने कहा कि मैं बस ये कहूंगा कि जल्दबाजी में मत रहो और ध्यान से स्टडी करो. किसी को भी बाजार को ध्यान से सुनना चाहिए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT