ADVERTISEMENT

NDTV World Summit 2024 Live: ललित केशरे ने की भारत की ग्रोथ स्‍टोरी पर चर्चा, पद्मजा ने जताई महिला एंटप्रेन्‍योर्स की कम संख्‍या पर चिंता

आज इस समिट के दूसरे दिन G20 शेरपा अमिताभ कांत, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून समेत कई दिग्‍गज शामिल होंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:17 PM IST, 22 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

देश के सबसे भरोसेमंद न्‍यूज ब्रैंड NDTV नेटवर्क के प्रमुख कार्यक्रम, 'NDTV वर्ल्‍ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी' का आज दूसरा दिन है. सोमवार को प्रधानमंत्री ने इस समिट और NDTV नेटवर्क के नए चैनल NDTV World का उद्घाटन करने के बाद 'द इंडिया सेंचुरी' पर अपना दूरदर्शी विजन साझा किया था.

PM मोदी ने कहा था कि कैसे दुनिया में चिंताओं के बीच भारत में चिंतन हो रहा है और भारत पूरी दुनिया के लिए उम्‍मीद बन कर उभरा है. उनके अलावा, कई ग्‍लोबल लीडर्स और देश-दुनिया के दिग्‍गजों ने अपनी बात रखी.

आज इस समिट के दूसरे दिन G20 शेरपा अमिताभ कांत, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून, डेलॉयट इंडिया के निदेशक कुंतल शाह, ग्रो के को-फाउंडर और CEO ललित केशरे, वरिष्ठ पत्रकार और पश्चिम एशिया रणनीतिकार डॉ अव्वाद के अलावा कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. तो बने रहिए हमारे साथ, यहां आपको मिलेगी पूरी अपडेट.

देश में महिला एंटरप्रेन्‍योर्स बहुत कम: पद्मजा रूपारेल

IAN ग्रुप की को-फाउंडर पद्मजा रूपारेल ने कहा, 'देश में एंटरप्रेन्‍योरशिप काफी बढ़ी है, लेकिन महिला एंटरप्रेन्‍योर्स की संख्‍या उस अनुपात में नहीं बढ़ी. और इससे भी अधिक निराशाजनक तथ्य ये है कि फाइनेंसिंग दुर्लभ है. महिलाओं को 2022 में, महज 14.7% वित्तपोषण मिला. 2023 में, ये घटकर 9.7% रह गया.'

ADVERTISEMENT

लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन में बढ़े महिलाओं की भूमिका: कामी विश्वनाथन

FedEx की चेयरपर्सन (मिडिल ईस्‍ट, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका) कामी विश्वनाथन ने NDTV वर्ल्ड समिट में बताया, 'हमारे बोर्ड में 36% महिलाएं हैं.'

ग्रोथ में लीडरशिप करनेवाली महिलाओं के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'हमने हाल ही में डायवर्सिटी, समानता और समावेशन के लिए अवसर जोड़े हैं ताकि हम समावेशी बहाली, पदोन्नति और सहायक कैरियर की राह के लिए खुद को फिस रे समर्पित कर सकें.'

उन्‍होंने लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'म्यूचुअल फंड सही है' अभियान का मिला फायदा: केशरे

ललित केशरे के मुताबिक, इन्‍वेस्‍टमेंट को लेकर चलाए जा रहे अभियानों का असर हुआ है. उन्‍होंने कहा,

  • म्यूचुअल फंड सही है जैसे बहुत से अभियानों ने मदद की

  • इंटरनेट, आधार, UPI ने बाधाओं को कम किया

  • ग्रो के पास MF, स्टॉक, डेरिवेटिव जैसे कई प्राॅडक्‍ट्स हैं

  • रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए म्‍यूचुअल फंड सबसे सही प्राॅडक्‍ट है

  • पहले, निवेश कुछ शहरों तक ही सीमित था

  • अब, बहुत से ग्राहक छोटे शहरों से आ रहे हैं

ADVERTISEMENT

भारत की ग्रोथ स्‍टोरी कई दशकों की कहानी: ललित केशरे

ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म Groww के को-फाउंडर और CEO ललित केशरे ने कहा कि भारत की ग्रोथ स्‍टोरी कई दशकों की कहानी है. केशरे ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्‍होंने कॉलेज के दूसरे वर्ष में निवेश करना शुरू किया था. आगे उन्‍होंने कहा,

  • भारत में ई-कॉमर्स का विकास देखकर सौभाग्यशाली महसूस हुआ

  • भारत में बहुत से ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिला

  • डिजिटल मोर्चे पर UPI, आधार जैसे बहुत से बदलाव हुए

ADVERTISEMENT

देशभर की फिल्‍मों का मान्‍यता देने का समय: अनसूया सेनगुप्ता

कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्‍म के लिए शीर्ष अभिनय पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय अनुसूया सेनगुप्‍ता ने भारतीय सिनेमा के उभरते परिदृश्य पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है. आज सबसे विविध दृष्टिकोण उभर रहे हैं और अकादमी के लिए क्षेत्रीय फिल्मों पर भी विचार किया जा रहा है.'

अनुसूया ने कहा, 'भारतीय सिनेमा सिर्फ बॉलीवुड से आगे निकल गया है, ये उससे कहीं ज्‍यादा है. अब समय आ गया है कि देश भर की फिल्मों को मान्यता दी जाए और उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म पर लाया जाए.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT