ADVERTISEMENT

NDTV World Summit 2024: PM मोदी ने लॉन्च किया NDTV नेटवर्क का 7वां चैनल 'NDTV World', 80 देशों में होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्‍ड समिट में पहुंचे और PM ने 'NDTV वर्ल्‍ड' चैनल को लॉन्‍च कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:44 AM IST, 21 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 - The India Century) का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्‍ड समिट में पहुंचे और PM ने 'NDTV वर्ल्‍ड' चैनल को लॉन्‍च कर दिया है. अब ये चैनल कई देशों में दिखाई देगा.

NDTV वर्ल्ड, खबरों की गहरी समझ 

आज तेजी से बदलते हुए परिदृश्य में जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है. ऐसे में NDTV वर्ल्ड एक ऐसा ही प्रोडक्ट है, जो दुनिया के सामने गहरी समझ के साथ खबरों को उसकी गंभीरता के साथ पेश करता है.

NDTV वर्ल्ड खबरों को दुनिया के हर कोने से दुनिया के हर कोने तक उसकी सच्चाई से समझौता किए बिना रफ्तार से पहुंचाने का नाम है, मिडिल ईस्ट के तनाव से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव तक, दुनिया के 60 करोड़ दर्शकों का भरोसा है NDTV वर्ल्ड.

आज से शुरू हुुए समिट का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDTV वर्ल्ड के लॉन्च के साथ किया, NDTV नेटवर्क के इस 7वें चैनल NDTV वर्ल्‍ड को अब 80 देशों में देखा जाएगा. अभी ये चैनल 60 से ज्यादा देशों में देखा जाता है.

इस मौके पर NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा कि ये प्लेटफार्म ग्लोबल लेवल पर फ्रेश प्रेस्पेक्टिव देगा और दुनिया के 60 करोड़ दर्शकों तक पहुंचेगा.

भारत एक उम्मीद की किरण : PM

PM ने 'एनडीटीवी वर्ल्‍ड' चैनल के लॉन्‍च के मौके पर कहा कि जब दुनिया चिंता में डूबी में तब भारत आशा का संचार कर रहा है. भारत में 'भारत की शताब्दी' को लेकर चिंतन हो रहा है, पूरी दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत एक उम्मीद की किरण बना है.

PM ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. इस युवा देश की क्षमता हमें आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा सकता है. हमें अभी बहुत कुछ करना है और बहुत तेजी से करना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT