ADVERTISEMENT

NDTV World Summit 2024: दुनिया की उथल-पुथल में उम्मीद की किरण बनकर उभरा भारत: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV वर्ल्ड समिट 2024 में NDTV ग्रुप के नए चैनल NDTV वर्ल्ड को भी लॉन्च किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:11 AM IST, 21 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को NDTV वर्ल्ड समिट (NDTV World Summit 2024) में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान अपनी स्पीच में उन्होंने दुनिया में भारत के बढ़ते कद और तीसरे कार्यकाल के अहम फैसलों पर विस्तार से बात रखी.

PM ने कहा, 'आज पूरी दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद एक किरण बनकर उभरा है. दुनिया में भारत की शताब्दी को लेकर चिंतन हो रहा है. आज भारत हर सेक्टर में हर क्षेत्र में जिस तेजी से काम कर रहा है, वो अभूतपूर्व है.'

प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड समिट में NDTV ग्रुप के नए चैनल NDTV वर्ल्ड को भी लॉन्च किया. जो 80 देशों में देखा जाएगा, जो 60 करोड़ दर्शकों तक पहुंचेगा.

PM मोदी ने 125 दिनों में लिए अहम फैसलों की चर्चा की

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत में इस वक्त बहुत कुछ हो रहा है, हमारे तीसरे टर्म में भारत ने गति पकड़ी है. इसे देखकर बहुत सी रेटिंग एजेंसीज ने भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ा दिया है. हमारी सरकार के 125 दिन पूरे हुए हैं, मैं आपके साथ इसका अनुभव साझा करूंगा. 125 दिनों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए पक्के घरों को मंजूरी मिली. 125 दिनों में 9 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया.'

15 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई हैं, 8 नए एयरपोर्ट्स पर काम शुरू किया है. युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है.
PM नरेंद्र मोदी

PM ने आगे कहा, 'किसानों के बैंक खातों में 21 हजार करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए हैं. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये से अधिक के इलाज की व्यवस्था की.'

सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़िया ग्रोथ: प्रधानमंत्री

PM ने कहा, '125 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में 6-7% की ग्रोथ हुई है. हमारा फॉरेक्स 650 बिलियन डॉलर से बढ़कर 700 बिलियन डॉलर पार कर चुका है. मार्क मोबियस जैसे पारखी एक्सपर्ट यहां मौजूद हैं, वो जिस प्रकार भारत में होने वाले इन्वेस्टमेंट को लेकर उत्साहित हैं, उसका बड़ा महत्व है. वे ग्लोबल फंड्स को भारत में अपना 50% फंड भारत में निवेश करने को कहते हैं, इसका एक बड़ा मतलब है.'

युवा देश हमें नई ऊंचाई पर पहुंचा सकता है: PM

PM ने कहा, 'आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. इस युवा देश की क्षमता हमें आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा सकता है. हमें अभी बहुत कुछ करना है और बहुत तेजी से करना है. आज भारत की सोच और अप्रोच में जो बदलाव आया है, उसे आप भी नोटिस कर रहे होंगे. अब सफलता मापदंड सिर्फ ये नहीं है कि हमने क्या पाया, हमारा लक्ष्य है हमें कहां पहुंचना है.'

PM के मुताबिक, 'अब भारत फॉरवर्ड लुकिंग सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. 2047 तक विकसित भारत का संकल्प भी इसी सोच को दिखाता है. विकसित भारत के संकल्प से 140 करोड़ लोग जुड़ गए हैं.'

ये AI का दौर है: PM

PM ने AI की दुनिया में भारत के बढ़ते कदम का जिक्र करते हुए कहा, 'ये AI का दौर है, दुनिया का वर्तमान और भविष्य AI से जुड़ा हुआ है. दुनिया के पास एक ही AI है , भारत के पास डबल AI पावर की एडवांटेज है. 'आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस' के साथ हमारे पास 'एस्पिरेशनल इंडिया' की ताकत है.'

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

बीते 10 साल में तेजी से चलाए गए गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में बताते हुए PM ने कहा, 'भारत आज एक विकासशील देश भी है और उभरती हुई शक्ति भी है. हम गरीबी की चुनौतियां समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं. हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है, नए रिफॉर्म्स कर रही है. पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.'

125 दिन में भारत में हुए 3 अहम ग्लोबल इवेंट

PM ने दुनिया के भारत पर बढ़ते विश्वास पर चर्चा करते हुए कहा, 'भारत में टेलीकॉम और डिजिटल फ्यूचर पर चर्चा करने के लिए इंटरनेशनल असेंबली हुई. ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल हुआ, ग्लोबल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर चर्चा हुई. रिन्युएबल एनर्जी और सिविल एविएशन के भविष्य की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस भारत में हुईं. ये सिर्फ इवेंट्स की लिस्ट नहीं है, ये भारत के साथ जुड़ी आशाओं की लिस्ट है.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT