ADVERTISEMENT

NDTV World Summit 2024: 'दुनिया के पास एक ही AI है, भारत के पास डबल AI की ताकत है' PM मोदी ने समझाया कैसे

PM मोदी ने बताया 'मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराना चाहता हूं, तो एक स्वाभाविक सी प्रतिक्रिया आई कि ये भारत में कैसे संभव है, लेकिन हमने आगे बढ़े और हमने उड़ान योजना शुरू की
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:52 PM IST, 21 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ये AI का दौर है, दुनिया का वर्तमान और भविष्य AI से जुड़ा हुआ है. लेकिन भारत के पास डबल AI पावर की एडवांटेज है, ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDTV World Summit 2024 के पहले दिन कही. इस समिट का शुभारंभ PM मोदी ने किया. इस दौरान उन्होंने दुनिया के बदलते परिदृश्य और इसमें भारत कैसे लीडरशिप रोल में आगे बढ़ सकता है, इसकी रूपरेखा रखी.

भारत के पास डबल AI की ताकत: PM मोदी

उन्होंने डबल AI को समझाते हुए कहा कि दुनिया की नजरों में एक ही AI है, वो है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, लेकिन हमारे पास ये तो है ही, दूसरी AI है 'एस्पिरेशनल इंडिया'.

PM मोदी ने कहा कि जब एस्पिरेशन इंडिया और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ताकत मिलती है. तब विकास की गति भी तेज होनी स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए AI सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं है. बल्कि भारत के युवाओं के लिए अवसरों का एक नया द्वार है.

इसी साल भारत ने इंडिया AI मिशन शुरू किया है. हेल्थकेयर, एजुकेशन, स्टार्टअप्स हो, भारत हर सेक्टर में AI का इस्तेमाल बढ़ा रहा है. हम दुनिया को भी बेहतर AI सॉल्युशंस देने में जुटे हैं.

भारत दूसरे AI यानी एस्पिरेशन इंडिया को लेकर भी उतना ही गंभीर है. भारत का मिडिल क्लास, भारत के सामान्य लोग, उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ, ईज ऑफ लिविंग , भारत के छोटे उद्यमी, भारत के MSMEs, भारत के युवा, भारत की महिलाएं, हम सबकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए नीतियां बना रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं.

कनेक्टिविटी को लेकर बड़ा फोकस: PM मोदी

उन्होंने बताया कि एस्पिरेशन इंडिया का एक उदाहरण भारत में कनेक्टिविटी को लेकर हो रहा शानदार काम है. हमने तेज फिजिकल कनेक्टिविटी और इंक्लूजिव कनेक्टिविटी पर बहुत फोकस किया है. ये विकास की आकांक्षा रखने वाले समाज के लिए बहुत जरूरी होता है. भारत के लिए ये और भी बहुत जरूरी हो जाता है. इतना बड़ा देश, इतनी विशाल जियोग्राफी, भारत की क्षमताओं का सही मायने में इस्तेमाल करने के लिए तेजी से कनेक्ट करना जरूरी था. इसलिए हमने एयर ट्रैवल पर भी फोकस किया.

PM मोदी ने बताया 'मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराना चाहता हूं, तो एक स्वाभाविक सी प्रतिक्रिया आई कि ये भारत में कैसे संभव है, लेकिन हमने आगे बढ़े और हमने उड़ान योजना शुरू की, इस योजना को आज 8 साल पूरे हो चुके हैं.

उड़ान के तहत हमने टियर-2 और टियर-3 शहरों में नए एयरपोर्ट्स बनाए और हवाई सफर को भी सस्ता बनाकर सबकी पहुंच में लेकर आए. इस योजना के तहत करीब 3 लाख फ्लाइट्स उड़ान भर चुकी हैं और 1.5 करोड़ आम नागरिक सफर कर चुके हैं. आज 600 से ज्यादा रूट्स, इनमें से ज्यादा छोटे शहरों को कनेक्ट करते हैं. 2014 में देश में 70 के करीब एयरपोर्ट्स थे, आज 150 के पार हैं.

भारत एक उभरती हुई शक्ति भी है: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि भारत अब फॉर्वर्ड लुकिंग सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. 2047 तक विकसित भारत का संकल्प इसी सोच को दिखाता है.

PM मोदी ने कहा कि हम भारत के युवाओं को एक ऐसी फोर्स बनाने में जुटे हैं, जो पूरी दुनिया की ग्रोथ को चला सकें. इसलिए एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, रिसर्च, रोजगार पर बहुत ज्यादा जोर है. पिछले 10 साल में इस क्षेत्र में जो हमने काम किए हैं उसके नतीजे मिलने लगे हैं. बीते 8-9 सालों में भारत की यूनिवर्सिटीज का योगदान 30 से बढ़कर 100 से ज्यादा हो चुका है.

इस दौरान PM मोदी ने ये भी कहा कि भारत में इस वक्त बहुत कुछ हो रहा है, हमारे तीसरे टर्म में भारत ने गति पकड़ी है, इसे देखकर बहुत सी रेटिंग एजेंसीज ने भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ा दिया है. भारत आज एक विकासशील देश भी है और उभरती हुई शक्ति भी है. हम गरीबी की चुनौतियां समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं. हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है, नए रिफॉर्म्स कर रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT