NEET PG 2025 के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि नीट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2025 परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. शीर्ष अदालत NEET-PG 2025 परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित करने की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी.
शीर्ष अदालत ने कहा कि दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने से 'मनमानी' होती है, इसलिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराए.
मुख्य न्यायाधीश BR गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'किसी भी दो प्रश्नपत्रों को कभी भी समान, कठिनाई या सरलता वाला नहीं कहा जा सकता'. साथ ही पीठ ने NTA से परीक्षा आयोजित करने में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा.
NEET-PG परीक्षा 15 जून को होनी है और इसका रिजल्ट 15 जुलाई के करीब आने की उम्मीद है. परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड है.
हाल ही में, शीर्ष अदालत ने NEET-PG काउंसलिंग में सीट ब्लॉकिंग को रोकने के लिए कई निर्देश जारी करते हुए एक फैसला सुनाया और परीक्षा के रोल नंबर, उत्तर कुंजी सार्वजनिक करने का आदेश दिया, ताकि वो अपने रिजल्ट का रिव्यू कर सकें.