दिल्ली और उत्तर भारत में शनिवार की शुरुआत, घने कोहरे और शीतलहर के साथ हुई. दिल्ली में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी में काफी कमी आई और ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री ऊपर है. वहीं, राजधानी में 8:30 बजे तक 2.2 मिमी बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज दिन भर हल्की बारिश हो सकती है, और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
सुबह के समय, दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. सफदरजंग में 12:30 बजे रात से 1:30 बजे तक विजिबिलटी 50 मीटर तक घट गई थी, जो 7:30 बजे तक बढ़कर 200 मीटर हो गई. घने कोहरे और शीतलहर के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में आवाजाही और ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ा.
दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर के चलते ट्रेन और फ्लाइटों पर भी असर हुआ. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह कोहरे के कारण 45 ट्रेनों में देरी हुई, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली कई फ्लाइटें भी रद्द हुई.
दिल्ली के अलावा, चंडीगड़, जयपुर जैसे राज्य भी घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए. हरियाणा, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कोहरे से विजिबिलीटी की कमी के कारण, लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं पहाड़ी इलाकों में -5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.