OMCs (Oil Marketing Companies) ने शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल के दाम में दो रुपये/लीटर की कटौती कर दी है. गुरुवार को ही पेट्रोलियम एवम् प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस कटौती की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर कर दी थी.
लोकसभा चुनाव के पहले हुई इस कटौती के बाद नई दिल्ली में कीमतें 96.72 रुपये/लीटर से कम होकर 94.72 रुपये/लीटर हो गई हैं. जबकि डीजल की नई कीमत 87.62 रुपये/लीटर हो गई हैं.
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 104.21 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये/लीटर हो गई है.
चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये/लीटर और डीजल 92.34 रुपये/लीटर हो गया है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल का नया रेट 103.94/लीटर और डीजल का रेट 90.76 रुपये/लीटर पर आ गया है.
इससे पहले 14 मार्च को पेट्रोलियम एवम् प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बदलाव की जानकारी दे दी थी. मंत्रालय ने लिखा था,
'पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई गिरावट से कंज्यूमर खर्च बढ़ेगा. साथ ही 59 लाख भारी वाहनों, 6 करोड़ कार और 27 करोड़ 2-व्हीलर की ऑपरेटिंग कॉस्ट भी कम होगी.'
सालाना आधार पर ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 14 मार्च तक लगभग 12.7% की तेजी आई है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि जब दुनियाभर का ग्लोबल एनर्जी मार्केट मुसीबतों में फंसा है, उस समय बीते दो साल में भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई है.
बता दें ये कटौती तब हुई है, जब जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने वाला है.