ADVERTISEMENT

Paris Olympic 2024: फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्‍य घोषित हुईं विनेश फोगाट, गोल्‍ड की उम्‍मीद टूटी; लोकसभा में क्‍या बोले खेल मंत्री?

मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था और ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:33 PM IST, 07 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है. उन्हें कैटगरी में निर्धारित वजन से ज्‍यादा होने के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

नियमों के मुताबिक खेल के दिन और उसके दूसरे दिन आपका वजन वही होना चाहिए, जिस कैटगरी के लिए आपने क्‍वालीफाई किया है, लेकिन फोगाट का वजन दूसरे दिन ही बढ़ गया इसलिए वो डिसक्वालीफाई कर दी गईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की चेयरपर्सन PT उषा से इस बारे में बात की और सभी जरूरी विकल्‍पों पर काम करने के लिए कहा है. वहीं लोकसभा में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस विषय पर बयान दिया.

खेल मंत्री बोले- हमने पूरी मदद की 

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे लोकसभा में कहा, '50 किलो महिला कुश्‍ती कैटगरी में 100 ग्राम वजन ज्‍यादा होने के चलते नियमों के तहत विनेश फोगाट को अयोग्‍य घोषित कर दिया गया. उन्‍हें बिना किसी रैंक के अंतिम स्‍थान पर रखा जाएगा. इस मामले को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्‍ट्रीय कुश्‍ती संघ (UWW) से कड़ा विरोध दर्ज किया है.'

वहीं विपक्ष की आपत्ति और विनेश की तैयारी के लिए सरकारी सहायता के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जरूरत के अनुसार, हर संभव सहायता दी है. उनके लिए विख्‍यात कोच वोलेर अकोस और फिजियो अश्विनी पाटिल समेत तमाम जरूरी पर्सनल स्‍टाफ नियुक्‍त किए गए.

पढ़ें खेल मंत्री का पूरा बयान

भारतीय ओलंपिक संघ ने जताया दुख

विनेश फोगाट के अयोग्‍य घोषित होने पर भारतीय ओलंपिक संघ ने दुख जताया है. संघ ने बयान जारी कर कहा, 'ये खेदजनक है कि भारतीय दल, विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा कर रहा है. रात भर टीम की ओर से किए गए प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया.'

'विनेश की प्राइवेसी का करें सम्‍मान'

IOA ने आगे कहा, 'संघ की ओर से इस समय और कोई टिप्‍पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल, आपसे विनेश की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करता है और टीम आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी.'

बता दें कि विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है. मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था और ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं.

PM मोदी ने की PT उषा से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IOA की चेयरपर्सन PT उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे पर जानकारी मांगी. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, PM मोदी ने ये भी पूछा है कि विनेश की अयोग्‍यता के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं?

PM मोदी ने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है. उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया.

'विनेश आप चैंपियंंस में चैंपियन हैं'

PM मोदी ने X पोस्‍ट में कहा, 'विनेश, आप चैंपियंंस में चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की घटना दुखद है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है.' उन्‍होंने लिखा, 'आप और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'

सेमीफाइनल में जीती थीं विनेश 

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं. फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट हासिल किए थे. इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और इस तरह उन्‍होंने फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था.

फाइनल में सारा से था मुकाबला 

फाइनल में विनेश का मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से होना था. ये मुकाबला आज देर रात खेला जाना था. अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT