18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी दी है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि संविधान की 75वीं सालगिरह यानी 26 नवंबर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकता है.
शीतकालीन सत्र महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा के दो दिन बाद होगा.
संसद के शीतकालीन सेशन के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने की उम्मीद है. मोदी कैबिनेट ने इन दोनों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है.
18वीं लोकसभा का पहला मॉनसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था. 12 बिल पेश किए गए थे. इनमें से 4 बिल- वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक पास हुए थे.