प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने सोमवार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इस प्लांट में C-295 विमान का निर्माण किया जाएगा. इससे मेक इंन इंडिया के तहत स्वदेशी विमानों के प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा.
इससे पहले वडोदरा में पेड्रो सांचेज के साथ PM मोदी ने रोड शो किया, जिसमें लाेगों की भारी भीड़ उमड़ी. स्पेन के राष्ट्रपति के वडोदरा दौरे के लिए शहर को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है.
इस अवसर पर PM मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं. उन्होंने कहा,
हम C295 एयरक्राफ्ट फैक्ट्री का आज से शुभारंभ कर रहे हैं
ये एयरक्राफ्ट फैक्ट्री भारत-स्पेन के संबंधों को मजबूती देगी
ये फैक्ट्री मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड मिशन को सशक्त करेगी
मैं एयरबस और टाटा की पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं
PM मोदी ने कहा, 'आज रतन टाटा जी हमारे बीच होते तो सबसे ज्यादा खुशी उनको मिलती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी वो प्रसन्नता का अनुभव करते होंगे.' उन्होंने कहा,
C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दर्शाती है. भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम नई ऊंचाइयां छू रहा है.
10 साल पहले ठोस कदम नहीं उठाए होते, तो आज इस मंजिल पर पहुंचा असंभव था
कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि भारत में इस पैमाने पर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हो सकती है
आज किसी भी योजना के आइडिया से लेकर एजुकेशन तक भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है.
2 साल पहले अक्टूबर में ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था, आज अक्टूबर में ही फैक्ट्री एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है.
मुझे विश्वास है कि भविष्य में इस एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बने विमान दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे
पेड्रो सांचेज की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रपति सांचेज की यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ-साथ व्यापार और निवेश, IT, इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रीन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस और सिक्योरिटी, फार्मा, एग्री-टेक और बायो-टेक्नोलॉजी, संस्कृति और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में पार्टनरशिप को और मजबूत कारने का अवसर होगी.
राष्ट्रपति सांचेज मुंबई भी जाएंगे, जहां आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा, वे व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं, थिंक टैंक और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे.
वे स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित चौथे स्पेन इंडिया फोरम को संबोधित करेंगे.
वे प्रमुख फिल्म स्टूडियोज का भी दौरा करेंगे, जहां वे भारतीय फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियों से बातचीत करेंगे, ताकि भारतीय और स्पेनिश मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके.
भारतीय रक्षा मंत्रालय और स्पेन के एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के बीच सितंबर 2021 में 21,935 करोड़ रुपये में एक डील हुई थी, जिसके तहत स्पेन से 56 C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खरीदना तय हुआ था. स्पेन से आने वाले इन 56 एयरक्राफ्ट में 6 की डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स (IAF) को मिल चुकी है और सातवां विमान इस साल के अंत तक एयरफोर्स को मिल सकता है. 16 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2025 तक पूरी होनी है. टाटा-एयरबस की गुजरात के वडोदरा स्थित फैक्ट्री से पहला C-295 एयरक्राफ्ट सितंबर 2026 तक बाहर आ सकता है. बाकी के 39 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2031 तक होनी है.