प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है. PM मोदी ने आज नमो भारत कॉरिडोर के तहत दिल्ली के न्यू अशोक नगर से उत्तर प्रदेश (UP) के साहिबाबाद तक के खंड का उद्घाटन किया है. इस तरह अब दिल्ली से सीधे मेरठ तक का रूट चालू हो गया है. दिल्ली में ही आगे इस रूट को सराय काले खां से जोड़ा जाएगा.
आज चालू हुए रूट पर कॉरिडोर का कुल 13 किलोमीटर का स्ट्रेच है. जिसे बनाने में 4600 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस नए फेज के ऑपरेशंस आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएंगे.
इस नए कॉरिडोर के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 12,200 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं की बड़ी सौगात भी दिल्ली वासियों को दी. इनमें जनकपुरी पश्चिम और कृष्णा पार्क के बीच बनकर तैयार हुआ मेट्रो कॉरिडोर भी शामिल है.
आज शुरू हुए नमो भारत कॉरिडोर के इस नए फेज से अब दिल्ली से मेरठ के बीच कनेक्टिविटी को एक नई तेजी मिलेगी. उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से मेरठ के बीच पहले से ही 42 किलोमीटर का रैपिड रेल रूट चालू है. इस रूट पर कुल 9 स्टेशन पड़ते है. नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज के शुरू होने से अब ये पूरा रूट 55 किलोमीटर का हो गया है. जिससे अब दिल्ली से मेरठ के बीच ट्रैवल करने का समय एक तिहाई कम हो जाएगा और यात्री महज 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच पाएंगे. कॉरिडोर के इस नए फेज का लाभ यात्री आज शाम 5 बजे ही ले पाएंगे, जिसमें ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी.
आज कॉरिडोर के जिस नए फेज का उद्घाटन हुआ है वो कई मायने में खास है, जिसमें एक बड़ा आकर्षण रूट का 6 किलोमीटर का भूमिगत मार्ग है. इस रूट पर आनंद विहार स्टेशन सबसे बड़े भूमिगत स्टेशनों में शामिल है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि नमो भारत ट्रेन भूमिगत मार्ग पर चलेगी.
नमो भारत प्रोजेक्ट में यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. इस योजना के तहत बने स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों के लिए मुफ्त पेयजल, शौचालय, बुजुर्गों और विकलांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर, सुरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे, ट्रेन अटेंडेंट और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रेन के कोच और प्लेटफॉर्म के स्क्रीन डोर पर पैनिक बटन भी दिया गया है. जिसको दबाते ही मदद के लिए वहां मौजूद कर्मचारी तुरंत पहुंच जाएंगे.
आज जिस फेज का उद्घाटन हुआ उसके अलावा नमो भारत प्रोजेक्ट के अन्य फेजों पर भी काम जारी है. दिल्ली के न्यू अशोक नगर से सराय काले खां और मेरठ साउथ से मोदीपुरम में भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली-गाजियाबाद और मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पूरा होने के बाद ये कॉरिडोर 82 किलोमीटर का हो जाएगा जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से भी निजात पाने में राहत मिलेगी.