ADVERTISEMENT

PM मोदी ने किया नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन, कहा- 'आग किताबों को जला सकती है, ज्ञान को नहीं'

नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में आसियान देशों के साथ-साथ भारत के पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कुल मिलाकर 17 देशों के राजूदत कार्यक्रम में शामिल हुए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:16 PM IST, 19 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के राजगीर जिले में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन कर दिया है. शपथ लेने के मजह 10 दिन के भीतर कैंपस का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे तीसरी बार शपथ लेने के 10 दिन के भीतर नालंदा आने का मौका मिला. ये भारत की विकास यात्रा के लिए शुभ संकेत है.'

नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में आसियान देशों के साथ-साथ भारत के पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कुल मिलाकर 17 देशों के राजूदत कार्यक्रम में शामिल हुए.

नालंदा महज एक नाम नहीं है. ये पहचान है, ये सम्मान है. ये मूल्य है, ये मंत्र है और ये गौरव है. ये ऐलान है कि किताबों को आग से जलाया तो जा सकता है, लेकिन आग की लपटें ज्ञान को खत्म नहीं कर सकतीं: PM मोदी

बता दें प्राचीन भारत में कई शताब्दियों तक तक्षशिला के साथ-साथ नालंदा विश्वविद्यालय भारत और एशिया का बड़ा शैक्षणिक केंद्र हुआ करता था. लेकिन बंगाल पर हमले के समय 13वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी ने इसे जला दिया था.

2010 में स्थापित की गई थी यूनिवर्सिटी

दरअसल नालंदा यूनिवर्सिटी को संसद में कानून बनाकर स्थापित किया गया था. कानून के मुताबिक ये राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान है. मशहूर इकोनॉमिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर थे. फिलहाल मशहूर अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं.

नालंदा कभी भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र था. शिक्षा पर भारत की यही सोच रही है. नालंदा विश्वविद्यालय के इस परिसर में हम प्राचीन व्यवस्था को आधुनिक रूप में मजबूत कर रहे हैं. बहुत खुशी की बात है कि दुनिया के कई देशों से यहां विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं: PM मोदी

ऐतिहासिक जगह पर बना है सर्व सुविधा युक्त नया कैंपस

नया कैंपस ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय की जगह पर बनाया गया है. इस केंद्रीय यूनिवर्सिटी में दो अकादमिक ब्लॉक हैं, जिनमें 40 क्लासरूम हैं. इनमें 1900 छात्रों के बैठने की क्षमता है. यूनिवर्सिटी में दो ऑडिटोरियम और 550 छात्रों की क्षमता वाला स्टूडेंट हॉस्टल भी है.

455 एकड़ के इस कैंपस में एक इंटरनेशनल सेंटर, एक एम्पीथिएटर, एक फैकल्टी क्लब और एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस नेट जीरो ग्रीन कैंपस है. कैंपस सोलर पावर की बढ़िया व्यवस्था है, साथ ही पीने के पानी का ट्रीटमेंट प्लांट भी है.

वहीं प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों को यूनिवर्सिटी के डेवलपमेंट में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, 'नालंदा ना केवल भारत, बल्कि पूरे एशिया और पूरी दुनिया की सामूहिक विरासत है. यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए इतने सारे देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी अभूतपूर्व है.'

प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में इकोनॉमी की बेहतरी के लिए शिक्षा की जरूरत पर भी जोर दिया. PM ने कहा कि अगर विकसित देशों को देखा जाए, तो वे शिक्षा में लीडर्स बनने के बाद ही इकोनॉमिक और कल्चरल लीडर्स बन पाए हैं.

इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अहम शख्सियतों ने भी हिस्सा लिया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT