ADVERTISEMENT

PM मोदी को मिले तोहफे ऐसे हो सकते हैं आपके! 600 से ज्‍यादा गिफ्ट्स की नीलामी, 2 अक्‍टूबर तक है मौका; पूरी डिटेल यहां

ये सुंदर-सुंदर उपहार, जो फिलहाल नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की शोभा बढ़ा रहे हैं, वे आपके घर की शो-केस तक पहुंच सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:29 PM IST, 19 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अयोध्‍या के राम मंदिर का मॉडल (प्रतिकृति), चांदी की वीणा, राष्‍ट्रीय पक्षी मोर की प्रतिकृति, राम दरबार की मूर्ति, ओलंपिक विजेताओं के ऑटोग्राफ वाली टोपी, जूते वगैरह.... ये उन उपहारों की लिस्‍ट है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले हैं.

आप चाहें तो ये गिफ्ट्स आपके घर की शोभा बढ़ा सकते हैं. ये सुंदर-सुंदर उपहार, जो फिलहाल नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की शोभा बढ़ा रहे हैं, वे आपके घर की शो-केस तक पहुंच सकते हैं.

दरअसल प्रधानमंत्री को मिले तोहफों और मोमेंटोज की ई-नीलामी का छठा संस्‍करण, जो उनके जन्‍मदिन (17 सितंबर) से शुरू हुआ है, वो 2 अक्‍टूबर तक जारी रहेगा. इसकी शुरुआत जनवरी 2019 में हुई थी. इस बार PM मोदी को मिले 600 से ज्‍यादा उपहारों की नीलामी चल रही है.

इस बारे में PM मोदी ने भी X पोस्‍ट में जानकारी दी है. उन्‍होंने लोगों से इस नीलामी में पार्टिसिपेट करने की अपील भी की है.

इस तरह आपके हो सकते हैं तोहफे

PM मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी ऑनलाइन हो रही है. 16 दिन तक चलने वाली इस नीलामी में आप भी हिस्‍सा ले सकते हैं. इसके लिए आपको https://pmmementos.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको रजिस्टर करना होगा.

इसके बाद आप PM मोदी को मिले उपहार के लिए बोली लगा सकेंगे. हर उपहार की बेसिक प्राइस तय की गई है. उससे ज्‍यादा की बोली लगाकर आप उन्‍हें अपना बना सकते हैं.

₹600 से लेकर ₹9 लाख तक के उपहार

संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पिछले दिनों नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में, प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिह्न की प्रदर्शनी का अवलोकन किया था. एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने बताया था कि इन उपहारों की नीलामी के लिए बेस प्राइस एक सरकारी समिति तय करती है.

जिन वस्तुओं का बेस प्राइस सबसे ज्यादा रखा गया है, उनमें पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन और सुकांत कदम के बैडमिंटन रैकेट के अलावा रजत पदक विजेता योगेश खातुनिया का 'डिस्कस' शामिल है. इनका बेस प्राइस 5.50 लाख रुपये के आसपास तय किया गया है.

कौन-से गिफ्ट की कितनी कीमत? 

  • इस बार प्रधानमंत्री मोदी को पिछले एक साल में तोहफे में मिली करीब 600 वस्तुएं नीलाम की जा रही हैं.

  • जो 600 उपहार इस बार नीलामी के लिए एवलेबल हैं, उनकी कीमतें 600 रुपये से लेकर 8.26 लाख रुपये तक हैं.

  • इस लिस्ट में पैरालंपिक गेम्स से जुड़े उपहार, महंगे जूते, राम मंदिर की रिप्लिका और चांदी की वीणा मौजूद है.

  • संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार सभी गिफ्ट्स की कुल कीमत 1.5 करोड़ के आस-पास निर्धारित की गई है.

  • राम मंदिर की एक प्रतिकृति की बेस प्राइस 5.50 लाख रुपये है, वहीं राम दरबार की मूर्ति की बेस प्राइस 2.76 लाख रुपये है.

  • मोर की एक मूर्ति की कीमत 3.30 लाख रुपये है और चांदी की वीणा जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है.

  • सबसे कम बेस प्राइस वाले गिफ्ट्स में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल जैसे उपहार शामिल हैं, जिनकी बेस प्राइस ₹600 के करीब है.

  • उपहारों के लिए बढ़ती बिडिंग और डिमांड के बीच उनकी कीमतों में बदलाव भी संभावित हैं. बिडिंग के आधार पर ही ये तोहफे आपके हो सकते हैं.

नीलामी के पैसों से क्या होगा?

संस्कृति मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि PM मोदी ने उपहारों की नीलामी करने की नई परंपरा शुरू की है. वो मुख्यमंत्री के रूप में भी ऐसा करते रहे हैं. PM मोदी ने अपनी पोस्‍ट में बताया है कि नीलामी में मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में किया जाता है. इन पैसों से गंगा नदी की सफाई होती है. वहीं, दूसरे कार्यों में भी इसका इस्‍तेमाल होता है.

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, नीलामी का एक हिस्सा भारत के वीर योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है और देश के इतिहास के गौरवशाली अध्यायों का जश्न मनाया जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT