प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं, ये कहना है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. न्यूज एजेंसी PTI में छपी खबर के मुताबिक - अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से यह बात कही.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा- 'आज सुबह (सोमवार) मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई.' वह अगले महीने, संभवतः फरवरी में, व्हाइट हाउस आने वाले हैं. हमारे भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं.' राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई फोन कॉल को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
पत्रकारों ने ट्रंप से जब पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी क्या बातचीत हुई, किन चीजों को लेकर चर्चा हुई, तो ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, (मोदी के साथ फोन कॉल में) 'सभी चीजों पर बातचीत हुई.' अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की आखिरी विदेश यात्रा उनके पहले कार्यकाल के दौरान भारत की ही थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रंप के साथ हुई बातचीत को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है - 'अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई. उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी. हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच अच्छे दोस्ताना संबंध हैं. दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था. नवंबर 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद उनसे बात करने वाले टॉप तीन ग्लोबल लीडर्स में PM मोदी भी शामिल थे.