देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में सभी 7 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तमाम एग्जिट पोल्स बता रहे हैं कि एक बार फिर देश में BJP की अगुवाई में NDA की सरकार आ रही है. हालांकि नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन ऐसा होता है तो देश में ये 'मोदी 3.0' युग की शुरुआत होगी.
बहरहाल, कन्याकुमारी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रविवार को 7 मीटिंग्स निर्धारित है. इनमें रेमल साइक्लोन, हीटवेव पर मीटिंग के अलावा अगले 100 दिन के एजेंडे पर मंथन का भी एक कार्यक्रम शामिल है. NDTV ने सरकार के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
पिछले दिनों रेमल साइक्लोन के चलते पश्चिम बंगाल और खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में हुई तबाही को लेकर PM मोदी ने एक रिव्यू मीटिंग की. इस साइक्लोन से कई लोगों की मौत हुई है, जबकि पूर्वोत्तर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
उत्तर भारत के राज्यों समेत देश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति पर भी उन्होंने मीटिंग ली. पिछले दिनों हीटवेव से कई राज्यों में 100 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. IMD के मुताबिक, केरल और पूर्वोत्तर में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन इसके उत्तर भारत में पहुंचने में अभी कुछ दिन और लगेंगे. मॉनसून की बारिश के बाद भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी, विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) को व्यापक रूप से मनाने को लेकर भी एक समीक्षा बैठक करेंगे. हर वर्ष 5 जून को दुनिया भर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण के प्रति PM मोदी का विशेष फोकस रहता है.
जिस तरह से 4 जून को नतीजे आने के बाद अगली सरकार बनाने को लेकर PM मोदी आश्वस्त दिखते हैं, (जैसा कि उनकी रैलियों और प्रचार अभियानों में स्पष्ट दिखा है), अगली सरकार बनाने पर अगले 100 दिन का क्या एजेंडा होगा, इसको लेकर भी एक ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन की वो अध्यक्षता करेंगे.
इस कार्यक्रम में सरकार की आगामी योजनाओं को लेकर गहन मंथन होने की उम्मीद है. इसके अलावा भी वो कुछेक कार्यक्रमों में शरीक हो सकते हैं.