Vibrant Gujarat Summit 2024: आज से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत हो गई है. 10-12 जनवरी तक चलने वाले इस ग्लोबल समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए सोमवार की रात को ही गांधीनगर पहुंच गए थे.
ये इवेंट गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने 20 साल पहले साल 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी, आज से शुरू हुआ ये इवेंट इसका 10वां एडिशन है. इस बार का वाइब्रेंट गुजरात समिट आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत @2047 के विजन को आगे बढ़ाएगा.
इस बार समिट में 34 पार्टनर देश और 16 पार्टनर संस्थाएं हिस्सा ले रही हैं. जिसमें दुनिया के कई बड़े वर्ल्ड लीडर्स, प्रधानमंत्री और दुनिया की दिग्गज कंपनियों के CEOs हिस्सा ले रहे हैं.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें एडिशन के उद्घाटन से एक दिन पहले, PM मोदी ने मंगलवार सुबह ग्लोबल लीडर्स और इंडस्ट्री के दिग्गज लीडर्स के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के लिए गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, मोदी ने उन्हें ASEAN (Association of Southeast Asian Nations) में उनके देश की सदस्यता के लिए बधाई दी.
इस समिट से पहले मोदी ने DP वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और CEO सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के चेयरमैन और CEO संजय मेहरोत्रा, डीकिन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इयान मार्टिन, AP मोलर-मार्सक के CEO कीथ स्वेंडसन और सुजुकी मोटर कॉर्प, सुजुकी मोटर के रीप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर और चेयरमैन अध्यक्ष तोशीहिरो से भी मुलाकात की.
वाइब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन के बाद PM मोदी महात्मा मंदिर में वर्ल्ड लीडर्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, इसके बाद टॉप ग्लोबल कंपनियों के CEOs के साथ भी चर्चा करेंगे.
करीब 3 बजे PM मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम 5.15 बजे PM मोदी GIFT सिटी जाएंगे, जहां पर वो ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम (Global FinTech Leadership Forum) में बड़े-बड़े बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात करेंगे.
इसमें कोटक कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल, गूगल इंडिया के कंट्री हेड संजय गुप्ता, NPCI के MD&CEO दिलीप असबे समेत कई दिग्गज बिजनेस ग्लोबल लीडर्स शामिल होंगे.