राजस्थान में अब 33 नहीं बल्कि 50 जिले होंगे. शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा की. वैसे तो जिलों की संख्या 52 हो जानी चाहिए थी लेकिन ये संख्या 50 ही रहेगी. उसकी वजह है कि जयपुर और जोधपुर, पहले से ही 33 जिलों में शामिल थे, नए ऐलान के मुताबिक इन दोनों जिलों को 2 हिस्सों में बांट दिया गया है. जयपुर को दो हिस्सों में बांटा गया है-जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण. ठीक ऐसे ही जोधपुर को भी 2 हिस्सों में बांटा गया है- जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम. इस तरह जिलों की कुल संख्या 50 ही रहेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार के सामने नए जिले बनाने की मांग रखी गई थी. इसके लिए हमने उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया. इस कमिटी से मिलने वाले समस्त प्रस्तावों के बाद प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की जा रही है. आपको बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में चुनाव भी होने हैं.
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)
बालोतरा (बाड़मेर)
ब्यावर (अजमेर)
डीग (भरतपुर)
डीडवाना-कुचमानसिटी (नागौर)
दूदू (जयपुर)
गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर)
जयपुर-उत्तर
जयपुर-दक्षिण
जोधपुर पूर्व
जोधपुर पश्चिम
केकड़ी (अजमेर)
कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर)
खैरथल (अलवर)
नीम का थाना (सीकर)
फलोदी (जोधपुर)
सलूंबर (उदयपुर)
सांचोर (जालोर)
शाहपुरा (भीलवाड़ा)