रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है. 6 जून से शुरू हुई MPC की मीटिंग के बाद RBI ने गुरुवार को बताया कि रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने मीटिंग में लिए गए नीतिगत फैसलों के बारे में जानकारी दी.
MPC की मीटिंग में रेपो रेट के अलावा रियल GDP ग्रोथ अनुमान, महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 10 पॉइंट्स में पढ़िए वो सब कुछ, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.
RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.5% पर स्थिर रखा है. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर हमारे उठाए गए कदमों का असर दिख रहा है, इसलिए हमने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.' क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
महंगाई दर RBI की सहज सीमा के भीतर है. अप्रैल में महंगाई दर 4.7% रही है, जो कि 18 महीने में सबसे कम महंगाई की दर है. RBI को उम्मीद है कि आने वाले समय में रिटेल महंगाई दर 4.6% से 5.4% के बीच रहेगी.
अकोमोडेशन रुख को वापस लेने के फैसले पर रिजर्व बैंक कायम है. रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि 6 में से 5 सदस्यों ने अकोमोडेशन की वापसी (withdrawal of accommodation) को लेकर अपनी सहमति जताई है.
रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि हमने ग्रोथ बढ़ाने और फाइनेंशियल सेक्टर में स्थिरता लाने में अच्छी तरक्की की है. भारत की ग्रोथ में तेजी लौटी है.
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, स्ट्रेस्ड लोन के राइट-ऑफ और सेटलमेंट के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा. डिजिटल लेंडिंग के लिए डिफॉल्ट लॉस गारंटी से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी किए जाएंगे.
गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर RBI का फोकस है. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. PPIs के जरिए भी e-RUPI वाउचर्स जारी करने की अनुमति दी जाएगी.'
RBI ने रुपे कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया. गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'बैंकों को Rupay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दी जाएगी.'
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'FY23 के Q4 में चालू खाता घाटा (CAD) में गिरावट आई है. FY24 में CAD मैनेजेबल रहने की उम्मीद है. FY23 में नेट FDI फ्लो 28 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल 38.6 बिलियन डॉलर था.
रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांता दास ने 2000 के नोटों को लेकर कहा कि अब तक सिस्टम में 2000 रुपये के 50% नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं, इसमें से 85% नोट डिपॉजिट के रूप में वापस आए हैं. जहां तक 1000 के नोटों को लाने की बात है तो ऐसी कोई योजना नहीं है.
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'FY24 में अच्छी ग्रोथ के लिए घरेलू परिस्थितियां अनुकूल हैं. शहरी क्षेत्रों में मजबूत डिमांड है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रिकवरी आ रही है.'