रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांता दास ने 2000 के नोटों को लेकर कहा कि उन्हें बदलवाने के लिए लोग हड़बड़ी न करें. RBI मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग खत्म होने के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अब तक सिस्टम में 2000 के 50% नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं, इसमें से 85% नोट डिपॉजिट के रूप में वापस आए हैं.
शक्तिकांता दास ने कहा, 'लोग आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें. जल्दबाजी करने या घबराने की जरूरत नहीं है. नोट वैध हैं, इसलिए कोई भी दुकानदार, कारोबारी या संस्थान इन नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता.'
बता दें कि 2000 के नोटों को बदलवाने के लिए अभी लोगों के पास 30 सितंबर तक का समय है. यानी करीब 4 महीने बचे हैं. RBI गवर्नर पहले भी कह चुके हैं कि लोगों को बैंकों में जाकर भीड़ में परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे 4 महीने के भीतर कभी भी जाकर आराम से नोट बदलवा सकते हैं.
2,000 के नोट सर्कुलेशन से वापस लिए जाने के फैसले के बाद 1,000 के नोट लाए जाने की चर्चा हो रही थी. इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि 1,000 के नोटों को लेकर फिलहाल की कोई योजना नहीं. उन्होंने कहा, 'करेंसी को लेकर लोग कोई कयास न लगाएं.'
उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि 500 रुपये के नोट बंद करने का भी फिलहाल RBI या सरकार, किसी का कोई इरादा नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि 500 रुपये के नोट बंद होने वाले हैं. उन्होंने करेंसी को लेकर किसी तरह का कयास न लगाने की अपील की.
RBI के निर्देशानुसार, नोट बदलवाने के लिए न तो आईकार्ड की जरूरत है और न ही कोई पर्ची भरने की. यानी ये बिल्कुल ऐसा है, जैसे कि आप 2000 के नोट लेकर किसी दुकान से खुल्ले कराते हैं. बैंकों में भी आपको 2000 का नोट देना है और उसके बदले में खुल्ले पैसे ले लेने हैं. यानी 50, 100, 200 या 500 रुपये के नोट. 2000 के नोटों में आप जितने पैसे देंगे, उतने पैसे आपको छोटे नोटों के रूप में वापस मिल जाएंगे.
आप सभी पब्लिक या प्राइवेट बैंकों में नोट बदलवा सकते हैं. बैंकों के अलावा RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी ये सुविधा उपलब्ध है. RBI के अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम के कार्यालय में नोट बदलवाए जा सकते हैं.