दिल्ली में महिला सम्मान राशि स्कीम की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार ने 2024 के बजट में इस स्कीम की घोषणा की थी. इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.
इससे पहले गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली में दोबारा पार्टी की सरकार बनती है तो इस निधि को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा. इस स्कीम से दिल्ली में 45 लाख महिलाओं का लाभ पहुंचने का अनुमान है. इसका उद्देश्य मंथली पेमेंट के जरिए महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है.
कोई भी महिला जो 18 साल से ऊपर उम्र की है, उसे इस योजना का लाभार्थी बनाया जा सकता है, बशर्ते उनके परिवार की आय 3 लाख रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्हें दिल्ली का स्थायी निवासी होना जरूरी है और उन्हें दिल्ली सरकार की किसी अन्य योजना में लाभ ना मिल रहा हो. इसमें टैक्स देने वाली महिलाएं और सरकारी कर्मचारियों को भी बाहर रखा गया है. फिर सरकार से पेंशन पाने वाली महिलाओं को भी स्कीम से बाहर रखा गया है.
ये जरूरी है कि आवेदन करते वक्त आवेदक के पास वैध आधार कार्ड और वोटर ID हो. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से किया जा सकता है. जो लोग रजिस्ट्रेशन करवाना चाह रहे हैं, उन्हें स्व-प्रमाणित शपथ पत्र भी जमा करना होगा, जिससे प्रमाणित किया जाएगा कि उन्हें दिल्ली सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.