ADVERTISEMENT

मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले की टिकटों के लिए लंबी कतार, अब 2 की जगह 3 दिन होगी परफॉर्मेंस

कोल्डप्ले ने भारत में अभूतपूर्व डिमांड को देखते हुए 2 की जगह 3 दिन कंसर्ट करने का ऐलान किया है. पहले कोल्ड प्ले के इवेंट 18 और 19 जनवरी 2025 को होने थे. अब बैंड ने 21 जनवरी 2025 की एक नई तारीख भी ऐड की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:29 PM IST, 22 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ब्रिटिश रॉक बैंड, कोल्डप्ले (Cold Play) का जादू भारत में म्यूजिक के दिवानों के सर चढ़ कर बोल रहा है. कोल्डप्ले की टिकटों की बुकिंग की हालत ऐसी है कि बुकिंग साइट तक क्रैश हो जा रही है. इतना ही नहीं कोल्डप्ले ने भारत में अभूतपूर्व डिमांड को देखते हुए 2 की जगह 3 दिन कंसर्ट करने का ऐलान किया है. ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके इस बैंड की दीवानगी पूरी दुनिया में है. ये बैंड अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स' वर्ल्ड टूर के लिए अगले साल इंडिया आने वाला है. मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में इस बैंड ने 18 जनवरी और 19 जनवरी 2025 को परफॉर्म करने का ऐलान किया था जिसे अब बढ़ाकर 3 दिन कर दिया गया है.

2 नहीं बल्कि अब 3 दिन होगी परफॉर्मेंस

बैंड ने पहले 18 जनवरी और 19 जनवरी 2025 को परफॉर्म करने का ऐलान किया था. लेकिन भारत में अभूतपूर्व डिमांड को देखते हुए 2 की जगह 3 दिन कंसर्ट करने का ऐलान किया है. पहले कोल्ड प्ले के इवेंट 18 और 19 जनवरी 2025 को होने थे. अब बैंड ने 21 जनवरी 2025 की एक नई तारीख भी ऐड की है.

कहां हो रही है बुकिंग?

कोल्डप्ले के कंसर्ट के लिए बुकिंग, बुक माय शो पर हो रही है. 18 और 19 जनवरी को होने वाले कंसर्ट के लिए बुकिंग रविवार दोपहर 12 बजे लाइव हुई और दीवानगी का आलम ये था कि साइट पर हैवी ट्रैफिक की वजह से ये साइट कुछ वक्त के लिए क्रैश हो गई. बुक माय शो ने इस बुकिंग के लिए कतार सिस्टम अपनाया लेकिन देखते ही देखते कतार में 10 लाख से ज्यादा लोग लग गए और चंद मिनटों में ही टिकटें खत्म हो गईं.

ये हालत तब थी जब बुक माय शो ने ये ऐलान किया था कि एक यूजर अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकता है. इस बंपर रिस्पॉन्स को देखते हुए जब कोल्ड प्ले बैंड ने एक और दिन इवेंट करने का प्लान किया तो उसकी बुकिंग भी दोपहर 2 बजे रखी गई. हालत फिर भी वही रही और इस डिजिटल कतार में 13 लाख से ज्यादा लोग खड़े हो गए.

कितने की है टिकट?

कोल्डप्ले बैंड की परफॉर्मेंस अगले साल मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होनी है. इस कंसर्ट को देखने के लिए जो टिकट रखी गई है उसमें 10 तरह की कैटेगरी बनाई गई है. स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से न्यूनतम टिकट 2,500 रुपये की है तो वहीं अधिकतम टिकट 35,000 रुपये की रखी गई है.

टिकटों की कालाबाजारी भी शुरू

बुक माय शो पर टिकटों की बिक्री शुरू होते ही ब्लैक मार्केट में टिकटों के भाव आसमान छूने लगे हैं. ब्लैक मार्केट में इन टिकटों के लिए अब फैंस 25 से 26 गुना कीमतें चुका रहे हैं. जो टिकटें ऑफिशियली 2,500 से 35,000 की हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके भाव ब्लैक मार्केट में 3.5 लाख के करीब पहुंच चुके हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT