सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Sikkim CM Prem Singh Tamang) ने सरकारी कर्मचारियों की मैटरनिटी (Maternity Leave) और पैटरनिटी लीव (Paternity Leave) बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि जल्द ही राज्य में कर्मचारियों के लिए 12 महीने की मैटरनिटी और 1 महीने की पैटरनिटी लीव दी जाएगी.
सिक्किम सिविल सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन (SSCSOA) की एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये लाभ देने के लिए सर्विस रूल्स में बदलाव किए जाएंगे.
इस प्रावधान से सरकारी कर्मचारियों को उनके बच्चों और परिवार की बेहतर देखभाल करने का मौका मिलेगा. जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी को नोटिफाई कर दिया जाएगा.
मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट, 1961 के मुताबिक एक कामकाजी महिला को 6 महीने या 26 हफ्तों की पेड मैटरनिटी लीव लेने का अधिकार है. बता दें सिक्किम में भारत की सबसे कम आबादी (6.32 लाख) है.
इस मौके पर तमांग ने कहा, 'अधिकारी राज्य प्रशासन का मुख्य आधार हैं, जो सिक्किम और इसके लोगों के विकास में अहम योगदान देते हैं.' तमांग ने कार्यक्रम में सिक्किम सिविल सर्विस के सभी नए IAS और SCS अधिकारियों को भविष्य में सफल करियर की बधाई दी.