स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में बंपर निवेश से अगले 6 महीनों में सरकार के लिए कर्ज घटाने के विकल्प खुल सकते हैं. मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने ये बताया है. अधिकारी का कहना है कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. FY24 के दौरान इन स्कीम्स में करीब 48% की बढ़ोतरी हुई है. अनुमानित 4.1 लाख करोड़ रुपये में से सरकार ने करीब 34% हिस्सा हासिल कर लिया है.
अधिकारी के मुताबिक, जुलाई तक सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम का कुल कलेक्शन करीब 55,000 करोड़ रुपये रहा. वहीं, महिला सम्मान सेविंग्स स्कीम में 20 अगस्त, 2023 तक कुल कलेक्शन, करीब 9,611 करोड़ रुपये है.
सरकार का साल के पहले छह महीनों में कर्ज 8.9 लाख करोड़ रुपये रहा है. जबकि पूरे साल के लिए कर्ज का लक्ष्य 15.4 लाख करोड़ रुपये तय किया गया है.
वहीं, अधिकारी ने ये भी कहा कि सरकार FY24 में 5.9% का वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में है. उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन, FY24 की बजट योजना के मुताबिक होने की उम्मीद है.
इससे पहले केंद्र सरकार ने 30 जून को स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में 0.3% तक की बढ़ोतरी की थी. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 5 साल के रिकरिंग डिपॉजिट पर हुई थी. इस स्कीम पर ब्याज दर 6.2% से बढ़कर 6.5% कर दी गई थी.
वहीं, 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 6.8% की जगह 6.9% हो गया था, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.9% की जगह 7.0% की दर से ब्याज कर दिया गया था. ये ब्याज दरें 2023-24 के Q2 के लिए हैं. यानी ये जुलाई से लेकर सितंबर तक की अवधि के लिए लागू हैं.