केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh 2025) के दूसरे एडिशन का उद्घाटन कर दिया है. तीन दिवसीय कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में उद्यमी और निवेशक एक साथ मिलकर सहयोग और इनोवेशन करेंगे.
स्टार्टअप्स को देश में बढ़ावा देने के मकसद से 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.
देश की उद्यमशीलता के सेंटीमेंट को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में 45 से अधिक स्टार्टअप शामिल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ भारत के शीर्ष संस्थानों में इनक्यूबेट किए गए हैं. इस वर्ष, इस कार्यक्रम में आदिवासी उद्यमी भी शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य आदिवासी आबादी को मुख्यधारा के समाज और अवसरों के साथ इंटीग्रेट करना है.
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि नेपाल और दक्षिण कोरिया सहित 50 से अधिक देश इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. DIIT के संयुक्त सचिव संजीव ने स्टार्टअप महाकुंभ को स्टार्टअप और इंडस्ट्री वारियर्स का सच्चा 'संगम' कहा. ये 'महारथी' या योद्धा भारत और दुनिया के कई जिलों से दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसलिए इस कार्यक्रम का एक प्रमुख विषय 'जिले से जगत तक' (जिलों से दुनिया तक) है. मंत्रालय ने कहा कि भारत के कई जिलों और 50 देशों के प्रतिनिधित्व के साथ ये कार्यक्रम जुड़ने और सहयोग करने का एक शानदार अवसर होगा.
मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण भारत में बनी फ्लाइंग टैक्सी होगी. इस कार्यक्रम में IIM कलकत्ता, IIM काशीपुर और IIT भिलाई सहित प्रमुख भारतीय संस्थानों के स्टार्टअप्स को देखा जाएगा. ग्लोबल पार्टिसिपेंट्स में कोरिया 11 स्टार्टअप्स का एक मंडप स्थापित करेगा, जो अपने नवीनतम तकनीकी इनोवेशन को दिखाएंगे. पिछले साल, इस कार्यक्रम में 48,581 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. इस साल ये आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://startupmahakumbh.org/ पर जाना होगा।
आपको वेबसाइट के पेज पर 'Register Now' पर क्लिक करना होगा रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस फॉलो करनी होगी.
इस वेबसाइट पर यहां पर अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन हैं. अगर आप बिजनेस फाउंडर हैं और बिजनेस के लिए जा रहे हैं तो उसके चार्ज अलग हैं.
अगर आप एक युवा हैं और सिर्फ घूमने के लिए वहां जा रहे हैं तो उसके चार्ज अलग हैं.
2 कैटेगरी में कोई चार्ज नहीं हैं, जिनमें आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
बिजनेस विजिटर के तहत रजिस्टर करने पर आपको बिजनेस आवर और जनरल आवर दोनों का फायदा मिलेगा और तीनों दिन आप इवेंट में शामिल हो सकेंगे.
जनरल विजिटर के तहत आपको सिर्फ जनरल आवर का एक्सेस मिलेगा और आप 4-5 अप्रैल को इवेंट में शामिल हो सकते हैं.
अपना मनचाहा पास चुनें और अपने आधार कार्ड की जानकारी जैसी जरूरी जानकारी दें
पार्टिसिपेशन को पूरा करने के लिए पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें