सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग (Mandatory Gold Hallmarking) का तीसरा चरण 8 सितंबर, 2023 से शुरू हो रहा है. इस चरण में 55 नए जिलों को कवर किया जाएगा. ये हॉलमार्किंग 'हॉलमार्किंग ऑफ गोल्ड ज्वेलरी एंड गोल्ड आर्टिफैक्ट्स (थर्ड अमेंडमेंट) ऑर्डर, 2023 के तहत किया जा रहा है.
तीसरे चरण के बाद कुल 343 जिलों में सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का काम पूरा हो चुका होगा. इन 55 जिलों के नाम और इनके हॉलमार्क सेंटर्स की लिस्ट ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के हॉलमार्क सेक्शन में उपलब्ध है. सरकार ने 8 सितंबर, 2023 को इस ऑर्डर को नोटिफाई भी कर दिया है.
बता दें BIS सफलता के साथ पहले चरण में 256 जिलों और दूसरे चरण में 32 जिलों में सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग कर चुका है. पहले चरण का काम 23 जून, 2021 को शुरू किया गया था, जबकि दूसरा चरण 4 अप्रैल 2022 से चालू किया गया था.
हॉलमार्किंग शुरू होने के बाद रजिस्टर्ड ज्वेलर्स की संख्या 34,647 से बढ़कर 1,81,590 हो गई है. जबकि AHC सेंटर्स (असेसिंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स) की संख्या 945 से बढ़कर 1,471 हो गई है. अब तक HUID के पास 26 करोड़ से ज्यादा गोल्ड ज्वेलरी के आर्टिकल्स को हॉलमार्क किया जा चुका है.