आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर में बड़ी दुर्घटना हो गई है. बुधवार रात मंदिर में बैकुंठ दर्शन के टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक दुर्घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.
तिरुपति के विष्णु निवासम में बैकुंठद्वार सर्वदर्शन के टोकन बंट रहे थे. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. टोकन लेने की जल्दबाजी में अचानक वहां भगदड़ मच गई. NDTV रिपोर्ट में मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से बताया गया है कि करीब 60 से ज्यादा लोग एक-दूसरे पर गिर गए.
मंदिर में पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अन्य लोग तैनात थे. इसके बावजूद घटना हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर में तैनात एंबुलेंस के ड्राइवर्स घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे, इससे भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देर हुई.
बता दें तिरुपति भारत के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. इसके चलते सालभर यहां बड़ी संख्या में भक्त आते रहते हैं. तिरुमाला पर्वत पर स्थित तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की जाती है, जिन्हें भगवान विष्णु का एक अवतार माना जाता है.