पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां पर एक मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) से टक्कर हो गई है. ये हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है. इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 60 लोग घायल हो गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
दरअसल कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह जा रही थी. टक्कर के कारण ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हालांकि, इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख व्यक्त किया है.
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (एक्स) पर इस हादसे के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, 'दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए DM, SP, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हमने युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (एक्स) पर इस हादसे के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हादसे की वजह से हुई मौतों की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं. वे घायलों के जल्द स्वस्थ होने और रेस्क्यू के सफल होने की कामना करती हूं.
सियालदह में ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
033-23508794
033-23833326
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (एक्स) पर इस हादसे के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, 'NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, वे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. PM मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में रेल हादसा दुखद है. जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
PMO ने जलपाईगुड़ी हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
रेलवे ने जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.