पत्रकार, लेखक, कवि और फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. उन्होंने 73 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के बाद इस दुनिया को अलविदा कहा है.
प्रीतीश नंदी ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी. अंग्रेजी पत्रिका The Illustrated Weekly of India के संपादक भी रहे थे. इन्होंने 1990 के दशक में दूरदर्शन पर 'द प्रीतीश नंदी शो' नाम के एक टॉक शो की एंकरिंग भी की थी.
नंदी ने अपने प्रोडक्शन हाउस प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के तहत सुर, कांटे, झंकार बीट्स, चमेली, हजारों ख्वाहिशें ऐसी और प्यार के साइड इफेक्ट्स सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. हाल के दिनों में वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और एंथोलॉजी सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' को भी प्रोड्यूस किया था.
पत्रकारिता, लेखन और फिल्मों में उनके योगदान के लिए सरकार ने उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया था
एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया साइट X पर प्रीतीश नंदी को श्रद्धांजली देते हुए लिखा, 'मैं प्रिय और करीबी मित्रों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और शानदार संपादक और पत्रकार थे, मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वो मेरे मददगार थे'
पत्रकार शीला भट्ट ने नंदी को 'गेम चेंजर' और एक शानदार संपादक कहा, जिन्होंने 80 के दशक की शुरुआत में 'इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' पत्रिका में नई जान डाल दी.
NDTV ग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने प्रीतीश नंदी को श्रद्धांजली देते हुए X पर लिखा, 'मैं दिवंगत प्रीतीश नंदी को पिछले 4 दशकों से जानता हूं, इलस्ट्रेटेड वीकली के दिनों से, लेकिन पिछले 3 सालों में मुझे उनसे मिलने और बातचीत के कई मौके मिले. हमेशा नए विचारों से ओतप्रोत वो एक जिज्ञासु और उत्साहित रहते थे'
पत्रकार और एंकर दिबांग ने कहा, 'मेरे पहले संपादक प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है, उन्होंने इलस्ट्रेटेड वीकली को नया रूप दिया और इसे अपने समय की सबसे प्रभावशाली पत्रिकाओं में से एक बना दिया था'