Vibrant Gujarat 2024: वाइब्रेंट गुजरात 2024 में देश विदेश की दिग्गज कंपनियों ने निवेश के बड़े बड़े ऐलान किए हैं. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप, मारुति सुजुकी शामिल हैं. एक नजर इनकी ओर से निवेश के लिए किए गए ऐलानों पर डालते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ऐलान किया कि रिलायंस हजीरा में भारत की पहली और वर्ल्ड क्लास कार्बन फाइबर फैसिलिटी लगाएगी. यहां वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि रिलायंस हमेशा एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि गुजरात को ग्रीन ग्रोथ में ग्लोबल लीडर बनाने में रिलायंस पूरा योगदान करेगा, 2030 तक रीन्युएबल एनर्जी के जरिए गुजरात की आधी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य में मदद करेंगे.
हजीरा में भारत की पहली और वर्ल्ड क्लास कार्बन फाइबर फैसिलिटी लगाएगी
पिछले 10 वर्षों में भारत में वर्ल्ड क्लास एसेट्स और क्षमताएं बनाने में 150 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया
इसमें से एक तिहाई से ज्यादा का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है
गुजरात को ग्रीन ग्रोथ में ग्लोबल लीडर बनाने में रिलायंस पूरा योगदान करेगा
2030 तक रीन्युएबल एनर्जी के जरिए गुजरात की आधी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य में मदद करेंगे.
रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू किया
बड़ी संख्या में जॉब्स पैदा होंगी, ग्रीन प्रोडक्ट्स का उत्पादन होगा जो गुजरात को लीडिंग एक्सपोर्टर बना देगा
कंपनी 2024 की दूसरी छमाही में ही इसे शुरू करने के लिए तैयार है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने से नहीं रोक सकती है. मुझे लगता है कि अकेले गुजरात तब तक 3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा.
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने भी वाइब्रेंट गुजरात समिट में गुजरात में निवेश को लेकर बड़े-बड़े ऐलान किए. सुजुकी मोटर के प्रेसिडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि हम गुजरात में दूसरे कार प्लांट के निर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जो सालाना 10 लाख कारों का उत्पादन करेगा.
तोशीहिरो ने कहा कि इस प्लांट से उत्पादन शुरू होने के बाद गुजरात में सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट हो जाएगी. मारुति सुजुकी इंडिया में सुजुकी मोटर की लगभग 58% हिस्सेदारी है. कंपनी 2030-31 तक 20 लाख यूनिट उत्पादन क्षमता जोड़ने की कोशिश कर रही है.
फिलहाल मारुति सुजुकी की हरियाणा और गुजरात में अपने दो फैक्ट्रियों में सालाना करीब 22 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करती है. इसके अलावा मारुति पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हरियाणा के सोनीपत में एक नया प्लांट भी लगा रही है.
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ऐलान किया कि कंपनी गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फ्रैक्ट्री का निर्माण करने जा रही है. वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में चंद्रशेखरन ने ऐलान किया कि टाटा ग्रुप दो महीने में साणंद में लीथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्ट्री शुरू करने वाला है.
उन्होंने कहा कि ग्रुप ने भी प्रतिबद्धता जताई है जो कि खत्म होने की कगार पर है, और धोलेरा में एक "विशाल सेमीकंडक्टर फैब" की घोषणा कर रहा है. हम सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरी करने वाले हैं, और उम्मीद करते हैं कि ये 2024 में शुरू हो जाएगा.
चंद्रशेखरन ने कहा कि गुजरात ने खुद को गेटवे ऑफ फ्यूचर के तौर पर स्थापित किया है. टाटा ग्रुप की 12 कंपनियां गुजरात में मौजूद हैं, यहां 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है, साणंद इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए केंद्र बन रहा है.